आष्टा ! सोमवार की अलसुबह आष्टा बस स्टैंड पर रूकी बस से एक यात्री को रुपए से भरा बैग लेकर नीचे उतरना उस वक्त महंगा पड़ गया, जब उसका पीछा कर कार से आ रहे बदमाश धक्का मारकर 46 लाख रुपयों से भरा बैग लूट ले गए। यात्री ने बदमाशों का दौडक़र पीछा भी किया, लेकिन वह पकड़ में नहीं आ सकें। धक्का लगने से यात्री को सिर में गंभीर चोंट आई है। यात्री ने इसकी सूचना पुलिस को देकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
जानकारी के मुताबिक बाईसा मोहल्ला सागर निवासी नरेंद्र पुत्र श्रीकृष्ण अग्रवाल उम्र ३६ वर्ष ने पुलिस को बताया कि वह रात 12 बजे के करीब सागर बस स्टैंड से इंदौर जाने के लिए महाकाल बस में बैठा था। नरेंद्र ने बताया कि बस सुबह साढ़े 5 बजे के करीब आष्टा बस स्टैंड पर रूकी तो वह बैग लेकर नीचे उतर आया, उसी दौरान अल्टो कार से पीछा करते आ रहे दो बदमाशों ने कार से उतरकर बैग छिन लिया तथा नरेंद्र को धक्का देकर भागने लगे। नरेंद्र ने भी उनका पीछा किया, लेकिन कार में बैठने के बाद फिर बदमाशों ने धक्का दिया जिससे वह पत्थर पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर एसडीओपी जीपी अग्रवाल पहुंचे उन्होंने मौका मुआयना किया। साथ ही फरियादी के परिजनों को भी इसकी जानकारी दी गई। बैग में रखे थे रुपए व दस्तावेज: नरेंद्र ने बताया कि उसके बैग में रुपयों के अलावा आईडी कार्ड, पेन कार्ड आदि रखे हुए थे। बदमाशों ने जिस तरह से इस घटना को अंजाम दिया, उससे इंकार नहीं किया जा सकता है कि वह फरियादी का पीछा करते हुए आ रहे थे। बदमाशों ने इतनी बड़ी घटना को अंजाम देकर पुलिस के सामने भी चुनौती खड़ी कर दी है। पुलिस ने दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
आईजी व एएसपी ने किया मुआयना: वारदात की सूचना मिलने के बाद सीहोर से एडिशनल एसपी अवधेश प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंचे तथा एसडीओपी अग्रवाल से पूरे मामले की जानकारी ली। उसके बाद एएसपी सिंह थाने पहुंचे, यहां भी चर्चा की गई। वहीं दोपहर बाद भोपाल जोन के आईजी योगेश चौधरी ने भी आष्टा पहुंचकर मुआयना किया। वारदात की सूचना पूरे नगर में आग की तरह फैल गई और दिनभर इसकी ही चर्चा होती रही।
यात्री के साथ हुई लूट के मामले में एएसपी व भोपाल जोन के आईजी ने मौका मुआयना किया है। बदमाशों को पकडऩे ने पुलिस ने अभियान चलाया है, उनको जल्द ही पकडक़र पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
जीपी अग्रवाल, एसडीओपी आष्टा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *