भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में इन दिनों से कोरोना के नये मामलों (new cases of corona ) में मामूली गिरावट (Slight decline) देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटे में कोरोना के 9,966 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 8,604 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर पहुंचे हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 09 लाख, 24 हजार, 161 हो गई है। साथ ही राज्य में सक्रिय मरीज भी बढ़कर 72 हजार के पार हो गए हैं। वहीं, आज कोरोना से आठ मरीजों की मौत भी हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार देर शाम जारी कोविड बुलेटिन में दी है।

गौरतलब है कि राज्य में साल 2021 के आखिरी दिन 31 दिसम्बर को कोरोना के नये मामलों की संख्या मात्र 77 थी। इसके बाद से यहां तेजी से बढ़ते हुए मात्र 22 दिन में कोरोना के मामले 11 हजार के पार हो गए। यहां 22 जनवरी शनिवार को 11,274 नये मामले सामने आए थे। इसके बाद तीन दिन से यहां नये मामले लगातार कम हुए हैं। रविवार को यहां 11,253 मामले मिले थे, जबकि सोमवार को 10,585 और मंगलवार को 9,451 नये मामले सामने आए थे। बुधवार को यह संख्या बढ़कर 9,966 हो गई। इधर, नये मामलों की तुलना में कम मरीज स्वस्थ होने के कारण राज्य में सक्रिय मरीज फिलहाल बढ़ रहे हैं।

कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेशभर में 81,016 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 9,966 पॉजिटिव और 71,050 निगेटिव पाए गए, जबकि 397 सेम्पल रिजक्ट हुए हैं। पाॅजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 12.3 रहा। नये मरीजों में भोपाल-2095, इंदौर के 1992, जबलपुर-970, ग्वालियर-506, खरगौन-293, विदिशा-269, सागर-238, धार-211, उज्जैन-160, शिवपुरी-168, शहडोल-138, सिवनी-155, सतना-102, रीवा-129, रतलाम-132, रायसेन-112, खंडवा-124, झाबुआ-124, होशंगाबाद-102, देवास-130, बैतूल-163, आगरमालवा-23, अलीराजपुर-38, अनूपपुर-47, अशोकनगर-92, बालाघाट-57, भिंड-29, छतरपुर-83, छिंदवाड़ा-92, दमोह-95, दतिया-94, डिंडौरी-54, गुना-67, हरदा-75, कटनी-39, मंडला-42, मुरैना-22, नरसिंहपुर-63, नीमच-77, निवाड़ी-70, पन्ना-31, राजगढ़-39, सीहोर-81, श्योपुर-54, सीधी-89, सिंगरौली-22, टीकमगढ़-27 के अलावा शेष जिलों में 20 से कम नये संक्रमित मिले हैं। वहीं, राज्य में बीते 24 घंटों में कोरोना से आठ मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में इंदौर और जबलपुर के दो-दो तथा भोपाल, छतरपुर, दमोह और विदिशा के एक-एक मरीज शामिल हैं। इसके बाद यहां मृतकों की संख्या बढ़कर 10,591 हो गई है।

बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अब तक दो करोड़ 55 लाख 48 हजार 370 लोगों के सेम्पलों की जांच की जा चुकी है। कोरोना के 9,24,161 मामले पाॅजिटिव मिले थे। इनमें से 8,41,346 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं। बुधवार को 8604 मरीज स्वस्थ हुए। अब राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 70,870 से बढ़कर 72,224 हो गई है।

इधर, प्रदेश में 26 जनवरी को शाम छह बजे तक 12 हजार 512 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 10 करोड़ 89 लाख 18 हजार 064 डोज लगाई जा चुकी है।