ग्वालियर ! एक बार फिर से बाइक लुटेरे सक्रिय हो गए हैं। सोमवार को लुटेरों ने एक कार का कांच फोडक़र उसमें रखा बैग लूट लिया। इस बैग में पांच लाख रुपए थे। इस लूट के पहले इन्हीं बदमाशों ने एचडीएफसी बैंक के सामने एक युवक से लाखों रुपयों से भरा बैग लूटने का प्रयास किया था, लेकिन सफलता नहीं मिली। अब पुलिस शहर की नाकाबंदी करके बदमाशों को खोजने लगी है।
सोमवार की दोपहर को बस ऑपरेटर गिर्राज बंसल सिटी सेंटर के एक्सिस बैंक से पांच लाख रुपए निकाले और अपनी कार में दस्तावेजों के साथ रख दिए। इसके बाद बंसल एक्सिस बैंक के बगल में कोटक महिद्रा बैंक चले गए। कार के बाहर उनका ड्राइवर भी मौजूद था। इसी बीच दो बाइक सवार आए और उन्होंने कार के कांच में एक पत्थर मारा। इससे विंडो का कांच टूट गया। ड्राइवर कुछ समझ पाता, इसके पहले एक युवक ने रुपयों से भरा बैग उठाया और बाइक पर सवार होकर भाग गया। ड्राइवर ने बाइक सवार युवकों का पीछा भी किया, लेकिन वे नहीं मिले। इस बैग में पांच लाख रुपए के साथ लैपटॉप और कुछ दस्तावेज भी थे।
पुलिस ने जांच शुरू की: दोनों घटनाओं की जानकारी मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बाइक लुटेरों को खोजने के लिए पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी गई है। बाइक लुटेरे काली रंग की पल्सर पर सवार थे। इस कारण पुलिस पूरे शहर में काली पल्सर बाइक की तलाशी लेने में लग गई है।
जांच के लिए बैंक के बाहर और आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे हैं, जिससे बदमाशों का सुराग मिल सके