जयपुर: जयपुर की एक लेडी डॉन को एक गैंगस्टर से प्यार हो गया. कुछ समय बाद उस लेडी डॉन का दिल दूसरे गैंगस्टर पर आ गया. उन दोनों गैंगस्टर्स के बीच पहले से ही दुश्मनी थी. और इस प्यार के खेल ने उस दुश्मनी को और बढ़ा दिया. इसके कुछ दिन बाद अचानक वो लेडी डॉन पाला बदल लेती है और उसके पाला बदलते ही एक गैंगस्टर का मर्डर हो जाता है.


कम उम्र में बन गई लेडी डॉन
19 साल की उम्र होती ही कितनी है? इंसान बेशक 19 साल तक बालिग हो जाता हो, लेकिन सच्चाई यही है कि दुनियादारी समझते-समझते उसे कई साल लग जाते हैं. लेकिन हम बात एक ऐसी लड़की की कर रहे हैं, जो महज़ 19 साल की नई उम्र में ही गोलियों और गालियों से दिल लगा बैठी. और वो रातों-रात गिरफ्तार होकर सलाखों के पीछे पहुंच गई. खुद को राजस्थान की नई लेडी डॉन कहलाने की शौकीन इस लड़की पर पर अपने आशिक़ गैंगस्टर को क़त्ल के लिए उकसाने, दूसरे गैंग के लोगों को जान से मारने की धमकी देने और फेसबुक पर गाली-गलौज से भरे आपत्तिजनक वीडियो अपलोड करने का इल्ज़ाम है.

लेडी डॉन रेखा मीणा की प्रेमी कहानी
जी हां, 19 साल की इस लड़की का नाम रेखा मीणा है, जैसे अब करौली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. लेकिन इससे पहले कि रेखा मीणा के एक-एक जुर्म का यहां हिसाब किताब करें, आइए उसकी अब तक की ज़िंदगी और उस लव ट्रायंगल की कहानी आपको बताते हैं, जिसमें फंस कर राजस्थान का एक गैंगस्टर दुश्मन की गोलियों से बेमौत मारा गया. इस लव स्टोरी के तीन किरदार हैं. पहला लेडी डॉन किरण मीणा, दूसरा गैंगस्टर अनुराज मीणा और तीसरा गैंगस्टर पप्पू मीणा.