नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में परिणीति पिंक कलर की साड़ी पहने हुई हैं। इस तस्वीर को शेयर कर एक्ट्रेस ने लोगों से ऐसा सवाल पूछा जिसका जवाब लोग कमेंट में दे रहे हैं। लेटेस्ट तस्वीरों में परिणीति चोपड़ा पिंक कलर की साड़ी में नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में एक्ट्रेस का लुक बेहद सिंपल और प्यारा है जिसे देखने के बाद आपका भी दिल उनके लुक पर आ जाएगा. तस्वीर में एक्ट्रेस सिंपल हल्के गुलाबी रंग की साड़ी पहने हुई हैं। एक्ट्रेस ने फुल स्लीव का ब्लाउज पहना हुआ है। इसके साथ ही परिणीति गले में गोल्डन कलर का चोकर स्टाइल सिंपल सा नेकलेस पहने हुए हैं। अपने लुक को पूरा करने के लिए एक्ट्रेस कान में छोटे से इयररिंग्स और ओपन हेयर के साथ लाइट मेकअप में दिखीं. एक्ट्रेस के इस सिंपल लुक को देखकर फैंस लगातार उनके लुक की तारीफ कर रहे हैं।

इन तस्वीरों को परिणीति चोपड़ा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- ‘क्या आप मुझे रेट्रो फिल्म में कास्ट करेंगे। इस वक्त परिणीति चोपड़ा एक रियलिटी शो को जज कर रही हैं। इस शो का नाम ‘हुनरबाज’ है। इस शो को परिणीति के अलावा करण जौहर और मिथुन चक्रवर्ती भी जज कर रहे हैं। परिणीति के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वे सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘उंचाई’ में काम कर रही हैं। इस फिल्म में वे महानायक अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, सारिका और डैनी डेजॉन्गपा संग स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगी। इसके अलावा परिणीति संदीप रेड्डी वांगा की ‘एनिमल’ में होंगी, जिसमें उनके साथ रणबीर  कपूर, अनिल कपूर और बॉबी देओल होंगे।