ग्वालियर। ग्वालियर रेंज के नवागत आईजी अनिल शर्मा ने कहा है कि रेंज में बेहतर पुलिसिंग के प्रयास होंगे, कानून व्यवस्था बेहतर रहे, उसका  प्रयास रहेगा। इसके साथ ही फरियादी को थाने में आने पर पर्याप्त संतुष्टि मिले, उसकी सुनवाई हो, इस पर फोकस रहेगा।

आईजी अनिल शर्मा ने कहा कि माफियाओं पर कारवाई वह सख्ती से करेंगे। गुंडे-बदमाश अब रेंज से पलायन कर जाएं, उनका यही पहला टारगेट भी रहेगा।आज ग्वालियर के आईजी का पद ग्रहण करने के उपरांत पुलिस अधीक्षक सभागार में पत्रकारवार्ता में नवागत आईजी अनिल शर्मा ने अपनी प्राथमिकता बताई। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी भी मौजूद थे।

आईजी अनिल शर्मा ने कहा कि ग्वालियर में अपराधों व असामाजिक तत्वों के लिए उनका जीरो टालरेंस टारगेट है वह अपेक्षा करेंगे कि रेंज के सभी जिलों में पुलिस समाज के लिए मित्र बने और असामाजिक तत्वों के लिए काल। अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए वह अधिकारियों को भी फ्री हेंड भी करेंगे।आईजी अनिल शर्मा ने कहा कि ग्वालियर रेंज के विभिन्न जिलों के पुलिस बल के साथ जिलों से लगने वाली अन्य जिलों की पुलिस के साथ कोर्डिनेशन किया जाएगा। ताकि इंटरडिस्ट्रिक्ट और इंटरस्टेट अपराधों पर रोक लग सके और यहां के अपराधी वहां न जा सके और वहां के अपराधी भी अपराध करके यहां न आ सकें।

उन्होने जिलों की सीमाओं पर नाकेबंदी व नियमित पुलिस चैकिंग के भी निर्देश दिए है।आईजी ने कहा है कि माफियाओँ सहित मिलावटखोरों, अवैध उत्खनन, चिटफंड पर भी उनकी सख्त नजर है। ऐसे लोगों की कतई बख्शा नही जाएगा। आईजी अनिल शर्मा ने ग्वालियर जिले की ट्रेफिक व्यवस्था पर सुधार की बात कही, उन्होने कहा कि सडकों और चौराहों पर जाम न लगे, इसके लिए भी कार्य किए जाएंगे। आईजी अनिल शर्मा ने विभिन्न मार्गों पर अत्याधिक ट्रेफिक बत्ती लगाए जाने , पडाव चौराहे पर भिखारियों के कब्जे व आम वाहन चालकों के गलत चालान बनाकर भेजे जाने की शिकायत पर भी समुचित कारवाई का आश्वासन दिया।पूर्व में पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने नवागत आईजी का पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया, उन्होने आईजी अनिल शर्मा का भी परिचय दिया।
पदभार संभाला

इससे पूर्व प्रातः नवागत आईजी अनिल शर्मा ने एसएएफ मैदान कंपू स्थित आईजी आफिस पहुंचकर अपना नया पदभार संभाला। इस मौके पर अन्य अधीनस्थ पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे। आईजी ने अधीनस्थ अधिकरियों से भी परिचय प्राप्त किया।