भोपाल . मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य सरकार के अहम पदों पर बैठे अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए. सीएम ने कई जिलों को जमकर फटकार लगाई, तो वहीं कई जिलों के अच्छे काम के लिए उनकी पीठ भी थपथपाई. उन्होंने भिंड में अवैध शराब से लोगों की मृत्यु की घटना पर चंबल रेंज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक और भिंड के पुलिस अधीक्षक से पूछा कि आप क्या कर रहे थे. यह संभव ही नहीं है कि थाने को पता न हो, लापरवाही बर्दाश्त नहीं करूंगा.

अपराधों में सजा न होना हमारी विफलता – सीएम
बैठक में अपराध और सजा पर सवाल-जवाब हुआ. जब यह बताया गया कि मुरैना में सिर्फ 11.11 प्रतिशत अपराधों में सजा हुई है, तो मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताते हुए पुलिस अधीक्षक से पूछा कि आखिर ऐसा क्यों. वे जब उत्तर देने लगे तो उन्हें टोकते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जो पूछा जाए वो ही बताएं. इंदौर कमिश्नर से मुख्यमंत्री ने कहा कि सजा न हो पाना हमारी विफलता है. सब सुन लें, अपराधों में सजा होनी ही चाहिए. इसके लिए जो करना हो, वो करें. रायसेन जिले को सौ प्रतिशत मामलों में सजा होने पर बधाई दी गई.

अवैध रेत खनन पर कार्रवाई करने में छत्तरपुर जिला अव्वल रहा है. जिसमें 24 हजार 932 घन मीटर रेत और अवैध परिवहन में लगे एक हजार 792 वाहन जब्त किए गए. दर्ज प्रकरणों की संख्या 20 से कम रहने को लेकर मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताई और कहा कि हमें हर हाल में अवैध रेत का परिवहन रोकना है. खरगोन रेत जब्ती और अवैध खनन पर कार्रवाई में छतरपुर अव्वल रहा.

सीएम ने कहा, थानों की रैंकिंग होनी चाहिए. जो अच्छा कर रहे है उसका श्रेय दिया जाना चाहिए. भोपाल ने इसे बहुत अच्छे से किया है, बाकि जिले भी इसे अपनाएं. एक ओवरऑल रैंकिंग हमें करना चाहिए. जैसे भारत सरकार राज्यों की रैंकिंग करती है, वैसे ही हमें जिलों की रैंकिंग करनी चाहिए. डेवलपमेंट के काम हर एक जिला चिन्हित करे और जिले की अलग पहचान बने. काम समय सीमा में पूरे हों, डेवलपमेंट के काम इतिहास रचें, जो रिकॉर्ड समय में बने.

अधिकारी मानवीयता से जुड़े काम भी करें, जैसे रैनबसेरे बनाने का काम सभी कलेक्टर्स से कहना चाहता हूं. आप जो कर रहे हैं, आप इतिहास रच सकते हैं. आप बता सकेंगे कि आपने अपनी सर्विस में यह काम किया, वह उदाहरण बन सकता है.

सीएम ने इन मुद्दों पर भी दिए निर्देश
मुख्यमंत्री ने स्वरोजगार हमारा अभियान को जारी रखने के निर्देश दिए हैं. कुछ योजनाओं पर ध्यान जाना जरूरी है- उज्ज्वला योजना, आयुष्मान, पीएम स्वनिधि का टारगेट पूरा करें. पीएम आवास योजना का टारगेट अचीव करें, जनकल्याण की योजनाओं को पूरा करने में अपनी एनर्जी लगाएं. 5 लाख से अधिक लोगों को हमने रोजगार दो महीने में दिया, यह बड़ी उपलब्धि है. ऐसे जिले मेरे ध्यान में हैं जहां गड़बड़ है, मैं वेरीफाई करूंगा, फिर देखूंगा. कल्याण, सुशासन और विकास यह मध्यप्रदेश की पहचान बने.