बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में पिछले दिनों दूषित पानी पीने के कारण दो लोगों की मौत के मामले में प्रशासन ने तीन लोगों पर कार्रवाई की है।भैंसदेही के घुघरी गांव में दूषित पानी पीने से दो लोगों की मौत हुई थी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिजनों को मुआवजे की भी बात कही थी।
बैतूल के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रदीप मोजेस ने बताया कि ग्राम घुगरी में बीमारी फैलने की सूचना समयावधि में जिला मुख्यालय पर नहीं दी गई।इसके चलते सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भैंसदेही में पदस्थ कल्पना जैन की आगामी दो वार्षिक वेतनवृद्धियां रोकी गईं हैं।
वहीं ईठा खासदेव, एएनएम सांवलमेंढा को निलंबित कर दिया गया है।जयवंती गायकवाड़ की संविदा एएनएम की सेवाएं समाप्त कर दी गईं हैं।इन कर्मचारियों द्वारा अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के कारण ये कार्रवाई की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *