ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के इन्दुर्खीं गांव में शराब पीने के बाद दो सगे भाइयों सहित तीन लोगों की मौत का मामला पुलिस के लिए गले का फ्रास बन गया है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चैहान ने दो थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया तथा पांच जवानों को लाइन अटैच कर दिया है। युवकों की मौत पर भिण्ड पुलिस अब तक शराब न होने की बात कहती चली आ रही है। परंतु दो थाना प्रभारी सहीत पांच जवानों पर हुई कार्रवाई से भिण्ड पुलिस ने दबी जुवान से शराब से मौत होने के आरोपों पर मुहर लगाई है। हालांकि पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले की तहकीकात के लिए भिण्ड के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपुसे के नेत्त्व में 12 सदस्यीय एसआईटी गठित की गई है।
भिण्ड पुलिस अधीक्षक चैहान ने कल भिण्ड जिले के रौन थाना प्रभारी उदयभान सिंह यादव को निलंबित किया। आरोप था कि रौन थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से दो सगे भाइयों सहित तीन लोगों की मौत हुई है। इसी समय भिण्ड शहर कोतवाली थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा पर भी गाज गिरी। कोतवाली थाना प्रभारी पर गाज गिरने के पीछे कारण बताया जा रहा है कि इंदुर्खी के युवकों ने स्वत्रंत नगर में शराब तैयार की थी। जिसे लेकर वे गांव पहुंचे जहां पीने से पहले दो की मौत हुई है फिर अन्य की मौत हुई। इन दोनों थाना क्षेत्र के एसआई सहित पांच जवान भी लाइन हाजिर हुए है। यह कार्रवाई से यह बात स्पष्ट होती है कि युवकों द्वारा अवैध शराब तैयार की गई थी। यह जहरीली शराब पीने से युवकों की मौत हुई है। हालांकि अब तक स्पष्ट तौर पर पुलिस यह बात स्वीकार नहीं कर रही है। एसआईटी टीम को पहले यह मामले को स्पष्ट करना होगा।
सबसे खास यह है कि शहर के बीचोंबीच शराब तैयार होने की बात पुलिस के आला अफसरों ने अपनी प्राथमिक जांच में दर्शाया है। अफसरों ने जांच में पाया कि इंदुर्खी के युवक भिण्ड शहर के स्वतंत्र नगर में खेतों के बीच बने मकान में शराब तैयार करते थे। इस शराब को लेकर वो इंदुर्खी लेकर गए थे। अब सवाल खड़ा होता है कि कितने लीटर तैयार शराब हुई और कब से तैयार हो रही थी। भिंड में शराब तैयार करने के बाद कहां छिपाई जाती थी और कहां खपाई जाती थी। यह जांच का मुख्य बिंदू रहेगा।
अवैध शराब भिण्ड से 50 किलोमीटर दूर इंदुर्खी गांव तक पहुंची। यानी सीधे तौर पर कोतवाली थाना, देहात थाना, ऊमरी थाना और रौन थाना पुलिस के एरिया से होकर शराब को लेकर पहुंचे थे। चार थाना पुलिस की नजर से बचकर कैसे यह शराब पहुंची? भिण्ड का स्वतंत्र नगर में जहां शराब होना दर्शाया गया है। वो एरिया को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। शहर कोतवाली पुलिस के जवान इस एरिया को देहात का होना बता रहे है। वहीं एसपी ऑफिस के अधिकारियों द्वारा की जाने वाली प्राथमिक जांच में स्वतंत्र नगर को कोतवाली में बताया जा रहा है। इस पूरे मामले की जानकारी भिण्ड एसपी के संज्ञान में आने के बाद भी स्पष्ट नहीं हो सका है।
भिण्ड पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चैहान ने आज यहां बताया कि शराब पीने से मौत के मामले की हकीकत जाने के लिए एसआईटी टीम का गठन कर दिया गया है। एएसपी, दो एसडीओपी, दो थाना प्रभारी सहित 12 लोगों की टीम बनाई है। यह टीम जांच प्रतिवेदन तैयार करेगी।