टीकमगढ़। मध्यप्रदेश के टीकमगढ जिले में आज सुबह एक किसान ने अपने खेत पर एक पेड से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि किसान ने पिछले चार साल से सूखे के चलते कर्ज से दबे होने के कारण ये कदम उठाया है। कोतवाली थाना पुलिस से आज मिली जानकारी के मुताबिक गांव पुरानी टेहरी निवासी किसान किशन कुशवाहा (45) ने बुधवार और गुरूवार की दरमियानी रात अपने खेत पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह यहां दूसरे किसान की जमीन बटाई पर लेकर खेती करता था।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि किसान कल रात अपने घर पर सो रहा था। आज सुबह परिजनों ने उसे घर मे तलाश किया तो वह नहीं मिला। इसके बाद परिजनों ने उसे अन्य स्थानों सहित खेत पर ढूंढा, जहां उसका शव खेत के एक पेड पर झूलता मिला। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के वाद परिजनो को उसे सौंप दिया।परिजनों के अनुसार किसान के छह बच्चे हैं।
पिछले चार साल के भीषण सूखे के कारण वह काफी कर्ज में था। परिवार के पालन-पोषण के लिए वह खेती के साथ गल्ला मंडी में मजदूरी भी करता था, लेकिन उस पर कर्ज बढता ही जा रहा था। इसके चलते उसने ये कदम उठा लिया।