नई दिल्ली/भोपाल ! केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मध्य प्रदेश के व्यापम घोटाले से जुड़े दो अभियुक्तों के खिलाफ भोपाल में ताजा पूरक आरोप पत्र दायर किया है। अधिकारियों ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। बुधवार को दायर आरोप पत्र में संजय यादव और संजीत यादव के नाम शामिल किए गए हैं। इन दोनों पर पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2013 (द्वितीय) में वेष बदलकर धोखेबाजी करने का आरोप है।
इस परीक्षा का आयोजन व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) ने कराया थे। अभियुक्तों पर दूसरे का रूप बदलकर काम करने, धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं एवं मध्य प्रदेश रिकग्जाइज्ड एग्जामिनेशन एक्ट 1937 के तहत मुकदमा किया गया है। सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा कि यह निष्कर्ष सबूतों के आधार पर की गई जांच पर आधारित हैं। सर्वोच्च न्यायालय ने 9 जुलाई 2015 को व्यापम के मामले केंद्रीय एजेंसी को सौंप दिए थे। व्यापम घोटाले से जुड़े कम से कम 48 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें कुछ मौतें रहस्यमय परिस्थितियों में हुई हैं। सीबीआई व्यापम घोटाले में अब तक 155 प्राथमिकियां दर्ज कर चुकी है और सात आरोप पत्र दायर हुए हैं। सीबीआई ने व्यापम घोटाले से जुड़ा पहला मामला 16 जुलाई 2015 को दायर किया था।