जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अलवर दिव्यांग नाबालिग मामले की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरो ( सीबीआई) से कराये जाने की राज्य सरकार से मांग की है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनियां ने आज यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह मांग की। डा पूनियां ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अलवर में मंगलवार की रात को नाबालिग के साथ हुई घटना के संदर्भ में एसआईटी की रिपोर्ट आए बिना अलवर पुलिस द्वारा दुष्कर्म जैसी किसी भी घटना से इंकार कर दुर्घटना बताया जाना सरकार की नीयत और नाकामी पर सवाल खड़े करता हैl

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मामले की जांच से क्यों बच रही है, अपराधियों को क्यों बचा रही है। क्या पंजाब और उत्तर प्रदेश के चुनाव के कारण कांग्रेस सरकार बदनामी से डरकर मामले को दबाने की कोशिश कर रही है।

क्या प्रियंका गांधी के जन्मदिन में खलल के बाद कांग्रेस सरकार ने उनके इशारे पर इस मामले को दबाने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि एसआईटी की रिपोर्ट से पहले ही पुलिस ने घटना से इनकार क्यों किया। उन्होंने कहा कि राजस्थान में बढ़ते अपराध खासतौर पर महिलाओं एवं दलितों के प्रति बढ़ते अपराधों से कांग्रेस के मैनेजर चिंतित हैं। और इस वजह से राज्य सरकार पुलिस पर दबाव डालकर मामले को अनुचित तरीके से दबाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जो गृहमंत्री भी है, क्या उनकी नजर में राज्य में बहन-बेटियों के साथ ऐसी घटनाएं उनके लिए कोई मायना नहीं रखती। यह सब बातें कांग्रेस एवं उसकी सरकार पर सवाल खड़े करती है। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर भाजपा 17 एवं 18 जनवरी को प्रदेश के उपखंड मुख्यालय, पंचायत समिति केन्द्रों एवं पार्टी के मंडल स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेगी और जब तक सरकार इस मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश नहीं करती तब तक पार्टी इस मांग को उठाती रहेगी।