भोपाल ! क्राइम ब्रांच भोपाल ने किसानी और निजी नौकरी की आड़ में हथियारों की तस्करी करने के आरोप में तीन बदमाशों को अपनी गिरफ्त में लिया है।
क्राइम ब्रांच एडिशनल एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शाहजहानी पार्क के पास तीन युवक हथियार बेचने के लिए घूम रहे है। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों आरोपियों जीवन सिंह मीणा पिता बालमुकंद उम्र 40 साल निवासी मकान नम्बर 851 खजूरी कला अवधुपरी, गोपीलाल उर्फ गुड्डू शर्मा पिता हरीराम शर्मा उम्र 43 साल निवासी बिजली कालोनी आनंद नगर पिपलानी और राजेश अहिरवार पिता रामचरण अहिरवार उम्र 32 साल निवासी मकान नम्बर 125 शारदा नगर शनि मंदिर के पास अयोध्या नगर को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार तीनों आरोपियों के कब्जे से एक देशी कट्टा, एक देशी पिस्टल एवं एक रिवाल्वर जब्त की है। पुलिस पूछताछ में आरोपी जीवन ने बताया कि वह अवैध हथियार खरीदने तथा बेचने का काम करता है। वहीं, गोपी और राजेश ने अपने गांव में अपना रूतबा बनाने और अड़ीबाजी करने के लिए अवैध हथियार खरीदे थे। पैसों की जरूरत होने पर तीनों आरोपी उनके पास मौजूद हथियारों को बेचने के लिए आए थे। जीवन और गोपी किसान हैं, वहीं राजेश निजी कंपनी में नौकरी करता है।