भोपाल | मध्य प्रदेश के रोजगार पाने के इच्छुक लोगों को अब आसानी से राष्ट्रीय-स्तर पर रोजगार अवसरों की जानकारी मिलेगी, क्योंकि जिला रोजगार कार्यालयों में पंजीकृत आवेदकों को नेशनल करियर सर्विस (एनसीएस)के पोर्टल पर लिंक किया गया है। मध्य प्रदेश ऐसा पहला राज्य होगा, जिसके पंजीकृत आवेदकों का डाटा एनसीएस पोर्टल पर लिंक किया गया है। यह जानकारी भारत सरकार की ओर से उप महानिदेशक रोजगार प्रवीण श्रीवास्तव ने दी।
भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अधिकारी और तकनीकी टीम के सदस्यों ने गुरुवार को मध्य प्रदेश का दौरा किया।उन्होंने बताया कि एनसीएस पोर्टल के उपयोग की जानकारी देने के लिए प्रदेश के जिला रोजगार कार्यालयों में जुलाई, 2016 से श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा जागरुकता शिविर लगाए जाएंगे।
प्रदेश के रोजगार कार्यालयों के अलेक्स पोर्टल पर गुरुवार से ऑनलाइन पंजीयन कराने वाले आवेदकों का पंजीयन उसी समय एनसीएस पोर्टल पर स्वत: होने लगा है। साथ ही रजिस्टर्ड मोबाइल पर एनसीएस पर लॉग इन करने के लिए यूजर आईडी मलेगी।इससे यूजर पोर्टल पर मध्य प्रदेश के साथ राष्ट्रीय-स्तर पर रोजगार अवसरों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
बताया जा रहा है कि एनसीएस पोर्टल से आवेदकों को कई सुविधा प्राप्त होगी। प्रदेश के साथ-साथ देश में उपलब्ध नौकरियों की जानकारी और ऑनलाइन आवेदन करने की सहूलियत मिलेगी।आवेदक अपनी योग्यता को बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय-स्तर पर कौशल विकास प्रशिक्षण संबंधी जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे।