नई दिल्ली। (BSNL) ने हाल ही में एक ऐसा ऑफर शुरू किया है जिसमें यूजर्स को 30 दिनों यानी पूरे एक महीने के लिए फ्री डेटा दिया जाएगा. बीएसएनएल की कोशिश है। कि उनके इस ऑफर से आकर्षित होकर जियो, एयरटेल और वीआई के यूजर्स भी अपनी कंपनियों को छोड़कर बीएसएनएल के पास आ जाएंगे. आइए इस कमाल के ऑफर के बारे में सब कुछ जानते हैं।
सरकारी टेलीकॉम कंपनी (BSNL) अपने कुछ खास यूजर्स को 30 दिनों यानी पूरे एक महीने के लियव कुल 5GB फ्री हाई-स्पीड इंटरनेट दे रही है. आपको बता दें कि इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको कुछ नियमों का पालन करना होगा और कुछ शर्तों को भी पूरा करना होगा और उसके बाद ही आप इस ऑफर का फायदा उठा पाएंगे अगर आपको बीएसएनएल से 30 दिनों के लिए 5GB फ्री इंटरनेट चाहिए है तो उसके लिए आपको बीएसएनएल के अलावा किसी और टेलीकॉम कंपनी का यूजर होना होगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीएसएनएल ने एक नई कैम्पैन शुरू की है।
जिसका नाम #SwitchToBSNL है. इस कैम्पैन के तहत अगर आप किसी और कंपनी से बीएसएनएल के सिम पर स्विच करते हैं तो आपको 5GB फ्री इंटरनेट दिया जाएगा। अगर आप इस ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले BSNLके आधिकारिक फेसबुक पेजऔर ट्विटर हैन्डलको लिकफ़े/फॉलो करना होगा. फिर, इस कैम्पैन से जुड़े पोस्ट्स को अपनी टाइमलाइन पर शेयर करना होगा. शेयर करते समय लिखना न भूलें और साथ ही, ये जरूर लिखें कि आप बीएसएनएल पर स्विच क्यों कर रहे हैं और कंपनी को भी जरूर टैग करें। शेयर करने के बाद उसका स्क्रीनशॉट लें और फिर उसे कंपनी को उनके वॉट्सएप नंबर, 9457086024 पर भेजें. अगर आपने ऊपर दिए सभी स्टेप्स को फॉलो किया होगा तो आपको 5GB बोनस डेटा मिल जाएगा. आपको बता दें कि ये कंपनी पर निर्भर करेगा कि वो किस यूजर को बोनस डेटा देगी और किसको नहीं अगर आप भी इस ऑफर का लाभ उठान चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि BSNL के इस ऑफर की लास्ट डेट 15 जनवरी, 2022 है.