कुड़ार ! निवाड़ी जनपद अंतर्गत ग्राम गढक़ुड़ार के नागरिक मूलभूत आवश्यकताओं के अभाव में परेशान होने को मजबूर हो रहे हैं। निवाड़ी जनपद से महज 25 किलोमीटर दूर स्थित इस गांव की ख्याति प्रदेश सहित देश भर में विख्यात है। यहां प्रतिवर्ष दिसंबर माह की 27, 28 व 29 तारीख को खेतसिंह खंगार की जयंती पर गढक़ुण्डार महोत्सव मनाया जाता है। इस कार्यक्रम में प्रदेश के कद्दावर नेता शामिल होते हैं। इस गांव में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है लेकिन जनप्रतिनिधि सहित प्रशासनिक अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे। इस गांव में हाईस्कूल तो है लेकिन हायर सेकेंड्री स्कूल ना होने के कारण बच्चे उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। कुड़ार में स्थित हाईस्कूल में शिक्षा ग्रहण करने के लिए आसपास स्थित गांव सिंदूरसागर, नईवस्ती, गंज, पठानीपुरा, सुरई मोहल्ला, सूरेका खिरक, कुंबरपुरा, ढिमरपरा, सादिकपुरा के बच्चे आते हैं।
कक्षा दसवीं तक शिक्षा ग्रहण करने के पश्चात हायर सेकेंड्री में प्रवेश के लिए 13 किलोमीटर दूर तरीचरकला या 25 किलोमीटर दूर स्थित निवाड़ी जाने के लिए मजबूर होना पड़ता है। छात्र-छात्राओं को प्रतिदिन अध्ययन करने के लिए जाने पर लगभग 50 रुपए का खर्च आता है जिसे वहन करने में अधिकांश अभिभावक समर्थ नहीं होते और मजबूरी में छात्र-छात्राओं को पढ़ाई छोडऩे के लिए बाध्य होना पड़ता है। गरीब परिवार के बच्चे पढ़ाई छोडऩे के बाद परिवार का भरण पोषण करने में परिवार का सहयोग करने के लिए मजदूरी करने लगते हैं।