मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के नेशनल हाईवे पर एक खनन माफिया ने विदिशा एसडीएम की गाड़ी को टक्कर मार दी। इस हमले में एसडीएम के ड्राइवर को हल्की चोटें आई हैं। टक्कर मारने के बाद माफिया ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना चंबल संभाग आयुक्त कार्यालय के सामने की बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि विदिशा के एसडीएम किसी काम के सिलसिले में मुरैना आए हुए थे। मुरैना जिले में खनन माफिया इतने हावी हैं कि अगर किसी प्रशासनिक अधिकारी ने अपनी गाड़ी को ट्रैक्टर ट्रॉली के पीछे लगा दिया तो ये रेत माफिया खुद को बचाने के लिए किसी की जान ले लेते हैं। ऐसा ही बुधवार को भी देखने को मिला। विदिशा एसडीएम विजेंद्र रावत किसी काम के सिलसिले में मुरैना आए हुए थे और वह ग्वालियर से मुरैना की ओर आ रहे थे। उनकी गाड़ी के आगे खनन माफिया की तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली जा रही थीं। 

  खनन माफिया को लगा कि एसडीएम नेमप्लेट वाली गाड़ी उसका पीछा कर रही है। उसी समय जब एसडीएम की गाड़ी माफियाओं के बगल से गुजरी तो माफियाओं ने ट्रॉली को पलटा दिया, जिससे एसडीएम की गाड़ी ट्रॉली की चपेट में आ गई। माफिया ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़कर मौके से भाग गए। इस घटना में एसडीएम के ड्राइवर को हल्की चोटें आई हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची। SDM के वाहन में टक्कर की सूचना के बाद मुरैना एसडीएम और निगमायुक्त संदीप शर्मा मौके पर पहुंचे। एसडीएम के ड्राइवर को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया और पुलिस माफियाओं के ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्तकर थाने ले गई। एसडीएम विजेंद्र रावत ने इस घटना की रिपोर्ट सिविल लाइन थाना में दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि एसडीएम विजेंद्र रावत चंबल संभाग आयुक्त के यहां पेशी करने आये थे। बता दें कि अभी तक मुरैना जिले में खनन माफिया आईपीएस अधिकारी से लेकर दर्जनभर अफसरों की जान ले चुके हैं।