नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल के दामों लगातार हो रही बढोतरी ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है। कुछ लोगों ने अपने निजि वाहन घरों में कैद करके खड़े कर दिये हैं । समस्या को देखते हुए सरकार अब पेट्रोल-डीजल का विकल्प तलाशने लगे हैं।
जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि ग्रीन हाइड्रोजन से चलने वाली पहली कार इंडिया पहुंच चुकी है। यही नहीं केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी इसकी सवारी भी करेंगे।
बताया जा रहा है कि एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि दिल्ली पहुंचते ही वे ग्रीन हाइ़ड्रोजन चलित कार कंपनियों से बात करेंगे। साथ ही प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने की भी रूपरेखा तैयार करेंगे। दरअसल, सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी गोवा में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।
उन्होने बताया कि बहुत जल्द देश से पेट्रोल-डीजल की निर्भरता कम हो जाएगी। क्योंकि भारत में ग्रीन हाइड्रोज चलित कार मार्केट में आने के लिए वे कंपनी से बात कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक पहली ग्रीन हाइड्रोजन यानि पानी से चलने वाली कार भारत पहुंच गई है। खुद नितिन गडकरी इसकी सवारी भी करने वाले हैं।
सभा को संबोधित करते हुए उन्होने बताया कि वे दिल्ली पहुंचकर वे ग्रीन हाइ़ड्रोजन चलित कार कंपनियों से बात करेंगे। ताकि आम जन के लिए ये कारे मार्केट में पहुंच सके। हालाकि आम आदमी को ये कार कब तक उपल्बध हो जाएगी। इसकी पुष्टी अभी नहीं हो सकी है। चुनावी सभा को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा, “अगले 15 दिनों तक मैं दिल्ली में नहीं रहूंगा क्योंकि मैं उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड का दौरा करूंगा। जैसी ही मैं दिल्ली वापस आऊंगा, तो मैं इसका इस्तेमाल करना शुरू कर दूंगा। साथ ही उन्होंने कहा कि ग्रीन हाइड्रोजन भविष्य का ईंधन है। यही नहीं उन्होने एथनॅाल और इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर भी कंपनियों से बात करने के लिए कहा। ताकि लोगों की जेब पर पेट्रोल-डीजल का डाका न डल सके।