नई दिल्ली। इन दिनों कोरोना का खतरा एक बार फिर चर्म पर है। हर राज्य मे डेल्टा वैरिएंट व ओमिक्रोन  के केस दिनों- दिन बढ़ते जा रहे हैं। जिससे लोगों की मुश्किले बढ़ती जा रही हैं। ऐसे में उन लोगों की मु्श्किलें और ज्यादा बढ़ गई हैं।

  जिनकी शादी तय हो चुकी है। यही नहीं कुछ लोगों ने तो मंडप से लेकर हलवाई तक सब बुक भी कर लिया है। लेकिन ऐसे लोगों अब डरने की जरुरत नहीं है। क्योंकि इंश्योरेंस कंपनी आपको शादी कैंसिल  होने पर 10 लाख रुपए का एकमुश्त धनराशि दे रही है। यही नहीं जितना भी आपने शादी की बाबत खर्चा किया है । उस सारे पैसे की भरवाई इस इंश्योरेंस कवर  में आपको मिल जाएगा।

  दरअसल, दिल्ली में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है।  राजस्थान सहित कई राज्यों में सेमी लॅाकडाउन भी लगा दिया गया है। जिसके चलते शादी में महज 20 लोगों का आना ही अनिवार्य कर दिया गया है। ऐसे में उन लोगों के सामने ज्यादा दिक्कत पैदा हो गई है। जिन्होने शादी के लिए सबकुछ बुकिंग कर रखा था। जिससे यदि वे शादी रद्द करते हैं तो उनका लाखों का नुकसान होने वाला है।

यदि आपने वेडिंग इंश्योरेंस कराया है तो आपको घबराने की बिल्कुल जरुरत नहीं है। क्योंकि वेडिंग इंश्योरेंस के माध्यम से आप अपने पूरे नुकसान की भरपाई कर सकते हैं।  

देश की कई इंश्योरेंस कंपनियां अब आपको शादी का भी इंश्‍योरेंस दे रही है। इस इंश्योरेंस को लेकर आप शादी कैंसिल होने से लेकर आपके जेवर चोरी होने तक या फिर शादी के अचानक बाद एक्‍सीडेंट होने पर आपको फाइनेंशियल सिक्योरिटी उपलब्ध करवाती है। यानी अगर आपने वेडिंग इंश्योरेंस लिया है तो आपको शादी कैंसिल होने पर नुकसान नहीं होगा। यही नहीं वेडिंग इंश्योरेंस में आपको केटरर को डीए गए एडवांस पर इंश्योरेंस सुरक्षा मिलती है। मैरिज हॉल या रिसॉर्ट के एडवांस बुकिंग पर ट्रैवल एजेंसियों को दिए गए एडवांस, कार्ड छपाई पर किए गए खर्च, डेकोरेशन, म्यूजिक के लिए दिए गए एडवांस, शादी के वेन्यू सेट से लेकर अन्य डेकोरेशन पर किए गए खर्च पर आपको वेडिंग इंश्योरेंस का कवर मिलता है।