भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि 12वीं कक्षा में 85 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले 17 हजार विद्यार्थी को लेपटॉप दिये जायेंगे। श्री चौहान आज रायसेन जिले के सिलवानी में राज्य-स्तरीय ‘स्कूल चलें हम” अभियान का शुभारंभ कर रहे थे।
श्री चौहान ने कहा कि पिछले साल जिन बच्चों को लेपटॉप योजना का लाभ नहीं मिल पाया था, उन्हें भी इस वर्ष लेपटॉप दिये जायेंगे। श्री चौहान ने बताया कि उच्च शिक्षा कोष बनाया जायेगा, जिससे ऐसे प्रतिभावान विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता दी जायेगी, जो अभाव के कारण उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित रह जाते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का संकल्प है कि अर्थाभाव के कारण कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सुविधाएँ मिलें, इसके लिये राज्य सरकार ने कई कदम उठाये हैं। एक गाँव से दूसरे गाँव पढ़ने जाने वाले विद्यार्थियों को सरकार साइकिल देगी और यूनिफार्म की राशि अभिभावकों के खाते में जमा करवायी जायेगी। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे अपना ध्यान पढ़ाई में लगायें, सरकार उन्हें हरसंभव सहायता देगी।
श्री चौहान ने ‘स्कूल चलें हम” अभियान का शुभारंभ करते हुए कहा कि सरकार का संकल्प है कि कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित न रहे। इसके लिये प्रदेश में सुनियोजित अभियान चलाकर समाज के जिम्मेदार, सेवाभावी लोगों को प्रेरक बनाकर सहयोग लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस बार जो परीक्षा के परिणाम आये हैं, उसमें शासकीय स्कूलों के शिक्षा के स्तर में और गुणवत्ता दिखाई दी है। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों का परीक्षा परिणाम 57 प्रतिशत से अधिक रहा, वहीं निजी स्कूलों का 49 प्रतिशत रहा।