नई दिल्ली। देशभर में कोरोना का नए वेरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोगों को बिल्कुल भी न घबराने की सलाह दी है।
सीएम योगी ने कहा कि ओमिक्रॉन वेरिएंट वायरल बुखार जैसा है। इससे संक्रमित मरीज चार से पांच दिन में पूरी तरह से ठीक हो जाता है। इसके साथ ही सीएम योगी ने लोगों ने बचाव के लिए सभी जरूरी दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील की है। इसके साथ ही सीएम योगी ने मीडिया को भी पॉजिटिव खबरें दिखाने की सलाह दी है।
CM योगी ने कहा कि कोरोना संक्रमण पर मीडिया पॉजिटिव खबरें दिखाए, जिससे मरीजों का हौसला बढ़ सके। यूपी के सीएम ने कहा कि ओमिक्रॉन के केस रायबरेली और गाजियाबाद में सामने आए थे, लेकिन चार से पांच दिनों में सभी रोगी बिल्कुल ठीक हो गए। न्यूज एजेंसी एएनआई ने सीएम योगी का एक वीडियो भी जारी किया है। वीडियों में सीएम कहते नजर आ रहे हैं कि मार्च-अप्रैल 2021 में डेल्टा वेरिएंट के समय देखा गया था कि संक्रमित मरीजों को ठीक होने में 15-20 दिन लग रहे थे। इलाज के बाद भी काफी परेशानियां मरीजों को हो रही थीं। लेकिन ओमिक्रॉन के मामलों में ऐसा अब तक नहीं देखा गया है।
देश भर में ओमिक्रॉन के मामले रफ्तार पकड़ रहे हैं। यूपी में अब तक नए वेरिएंट के 8 केस सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक चार मरीज अब तक ठीक भी हो चुके हैं। यूपी में कोरोना के मामलों की मुल संख्या 17 लाख पहुंच गई है। वहीं 22,916 लोगों की संक्रमण की वजह से अब तक जान जा चुकी है। ओमिक्रॉन के खतरे की वजह से नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़ और ग्रेटर नोएडा के सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला सरकार ने लिया है। 14 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे। हालांकि प्राइवेट स्कूलों के लिए सरकार ने अब तक कोई गाइडलाइन जारी नहीं की है।