नयी दिल्ली। मानसून की शुरुआत के साथ ही टमाटर और लाल हो गया है और इसकी कीमतें आसमान छूने लगी है। पिछले कुछ दिनों में राजधानी दिल्ली सहित पूरे देश में टमाटर की कीमतों में तेजी से वृद्धि हुयी है और इसकी कीमत 80 रुपये प्रति किलो काे पार कर गयी है। दिल्ली में टमाटर की कीमत 50 रुपये से ऊपर पहुंच गयी है वहीं दक्षिण भारत में इसकी कीमत 60 से 80 रुपये के बीच है।
गुजरात के सूरत में आज टमाटर का खुदरा मूल्य 80 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया । हालांकि अहमदाबाद में इसका मूल्य 60 रूपये प्रति किलो रहा । उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार राजधानी दिल्ली में टमाटर का खुदरा मूल्य 51 रुपये प्रति किलो रहा ।
हालांकि मुहल्लों में लोगों 60 से 70 रुपये प्रति किलो टमाटर खरीदना पड़ा ।
जगदलपुर , कोलकाता , हैदराबाद , बेंगलुरु में टमाटर का मूल्य 60 रुपये प्रति किलो रहा । श्रीनगर , जम्मू , कानपुर और झांसी के लोगों के लिए राहत की बात है कि इन स्थानों पर इसका मूल्य 40 रुपये प्रति किलो रहा । विलासपुर और भुज में लाल टमाटर का मूल्य 55 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है।चेन्नई में टमाटर की कीमत 80 रुपये , तिरुअनंतपुरम और त्रिसूर में यह 70 रुपये प्रति किलो रहा ।
बिहार की राजधानी पटना में इसकी कीमत अपेक्षाकृत काफी कम 25 रुपये प्रति किलो रही।कृषि विशेषज्ञों का मानना है कि बरसात और , आंधी तूफान से टमाटर की फसल को नुकसान होता है और उसके फूल गिर जातें हैं । तेज बारिश और अधिक नमी भी इसकी फसल के लिये नुकसानदायक होती है।