नई दिल्‍ली। बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद अक्सर अपनी ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है। अपने इस फैशन स्टाइल को लेकर उर्फी कई बार ट्रोल भी हुई हैं।

कई मौकों पर उर्फी ने अपने ट्रोल्स को जवाब दिया है। इसी तरह उर्फी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो मुस्लिम कट्टरपंथियों को खूब खरी खोटी सुना रही हैं।

उर्फी का कहना है कि कुरान में कहीं नहीं लिखा कि किसी औरत से जबरन पर्दा कराए जाए, जबकि मर्दों के लिए जरूर नजर का पर्दा करने को कुरना में कहा गया है। मुस्लिम कट्टरपंथियों पर निशाना साधते हुए उर्फी जावेद ने कहा- कुछ कट्टरपंथियों का मुझे लेकर कहना है कि मैं तो इस्लाम के नाम पर धब्बा हूं। मेरे खिलाफ फतवा जारी कर दिया जाना चाहिए। कुरान में ये कहीं नहीं लिखा है कि आप एक औरत को जबरन पर्दा करवाओ। ये जरूर लिखा है कि पर्दा करना चाहिए, लेकिन ये नहीं लिखा है कि उससे जबरदस्ती पर्दा करवाओ। उसको वैल्यू समझाओ और इसे इतना शर्मिंदा करो कि वो खुद ही पर्दे में आ जाए। ये कहीं नहीं लिखा है। आप लोग जाकर फिर से कुरान पढ़ो।  

कट्टरपंथियों को घेरते हुए उर्फी ने आगे कहा कि माफ करना मैं एक बम फोड़ने जा रही हूं। उसमें (कुरान) ये जरूर लिखा है कि मर्दों को नजरों का पर्दा करना जरूरी है। मतलब एक आदमी एक औरत को शादी से पहले उस नजरिए से देख ही नहीं सकता। अब जो लोग इंस्टाग्राम पर आते हैं, लड़कियों की तस्वीरों को देखते हैं और देखने के साथ-साथ फालतू कमेंट्स भी करते हैं वो हराम है। आप लोग ये सब नहीं कर सकते हो। आप ऐसे औरतों की फोटो नहीं देख सकते। खासतौर पर जब उन्होंने कपड़े नहीं पहने हैं। बहुत गलत कर रहे हो आप लोग।

  इस्लाम के नियमों पर बात करते हुए उर्फी बोलीं कि जब इस्लाम के नियम बने थे, तो डेढ़ हजार साल पहले बने थे। जब औरतों के पास उनके अधिकार नहीं थे। इस्लाम में चार शादियों को मंजूरी इसलिए ही मिली है क्योंकि जब औरतों के पति मर जाते थे, तो लोग उनका रेप कर लेते थे। उनके पास अधिकार नहीं होता था कि वो अपने लिए जाकर न्याय मांगे, तो एक औरत की मान-सम्मान की रक्षा के लिए चार शादियों को मंजूरी दी गई। हमेशा अपने कपड़ों को लेकर ट्रोल होने वालीं उर्फी ने आखिर में कहा कि देखिए, मुझे आप लोगों की सलाह की जरूरत नहीं है, इसलिए मुझे सलाह देना बंद करें कि मैं अपने शरीर को कैसे रखूं और मैं क्या पहनूं। इस्लाम में कई चीजें हैं जिन्हें आप लोग खुद फॉलो नहीं करते, लेकिन एक लड़की को जरूर कहते हो कि ऐसे कपड़े पहनों, वैसे कपड़े पहनो। आप लोग क्या कर रहे हो?