उज्जैन । ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में आज से 3 जनवरी तक देशभर से करीब दो लाख भक्तों के आने की संभावना है। श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन के साथ अंग्रेजी नववर्ष का स्वागत व शुरुआत करेंगे। मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा व भीड़ नियंत्रण के लिए व्यापक इंतजाम करने शुरू किए हैं।
आज से तीन जनवरी तक गर्भगृह व नंदी मंडपम् में भक्तों का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान नियमित पूजा-अर्चना व गर्भगृह में व्यवस्था के लिए केवल पुजारी, पुरोहित व कर्मचारी ही भीतर जा सकेंगे।
यह रहेगी व्यवस्था….
सामान्य दर्शनार्थियों का प्रवेश शंख द्वार से
सामान्य दर्शनार्थियों की कतार चारधाम मंदिर के सामने से लगेगी। यहां से दर्शनार्थी हरसिद्धि चौराहा, बड़ा गणेश मंदिर के सामने से होते हुए शंख द्वार पहुंचेंगे तथा फैसिलिटी सेंटर होते हुए कार्तिकेय मंडपम् की रैंप से गणेश मंडपम् में पहुंचकर भगवान महाकाल के दर्शन करेंगे।
चार नंबर गेट : 250 रुपये के टिकटधारी को मिलेगा प्रवेश
चार नंबर गेट से 250 रुपये के सशुल्क टिकटधारी श्रद्धालुओं को प्रवेश मिलेगी। ये दर्शनार्थी विश्रामधाम, सभामंडप होते हुए काले गेट से गणेश मंडपम् में प्रवेश कर भगवान के दर्शन करेंगे।
पांच नंबर गेट : प्रोटोकाल वाले दर्शनार्थी का प्रवेश
पांच नंबर गेट से 100 रुपये शुल्क के साथ प्रोटोकाल के तहत आने वाले दर्शनार्थियों को प्रवेश मिलेगा। दर्शनार्थी विश्रामधाम की सीढ़ीयों से उतर कर मंदिर परिसर में पहुंचेंगे। यहां से ओंकारेश्वर मंदिर के समीप सूर्यमुख हनुमान मंदिर की सीढ़ियां उतरकर काले गेट से गणेश मंडपम् में पहुंचकर भगवान महाकाल के दर्शन करेंगे।
यहां स्थापित होंगे टिकट काउंटर
-प्रोटोकाल टिकट काउंटर : बड़ा गणेश मंदिर के समीप महाकालेश्वर अन्नाक्षेत्र परिसर स्थित वीआइपी काउंटर से भक्त 100 रुपये का प्रोटोकाल टिकट खरीद सकेंगे।
-250 रुपये का टिकट काउंटर : मंदिर समिति गेट नं.चार तथा महाका प्रवचन हाल के बाहर 250 रुपये के शीघ्र दर्शन टिकट के काउंटर स्थापित करेगी।
निश्शुल्क जूता चप्पल स्टैंड
-सामान्य दर्शनार्थियों को चारधाम मंदिर के सामने नि:शुल्क जूता स्टैंड की सुविधा मिलेगी।
-प्रोटोकाल व सशुल्क दर्शनार्थियों के लिए गेट नं.4 पर जूता स्टैंड स्थापित किया गया है।
-मंदिर समिति ने चारधाम मंदिर के सामने वाहन पार्किंग की व्यवस्था की है।
अन्नाक्षेत्र में ग्रहण करें महाप्रसादी
-भगवान महाकाल के दर्शन के बाद श्रद्धालु निर्गम गेट पर स्थापित काउंटर से अन्नक्षेत्र में प्रसाद ग्रहण करने के लिए निश्शुल्क कूपन प्राप्त कर सकते हैं। इसके बाद बड़े गणेश मंदिर के समीप अन्नाक्षेत्र में कूपन देखकर नि:शुल्क भोजन प्रसादी ग्रहण कर सकते हैं।
श्रद्धालुओं की सुविधा के व्यापक इंतजाम होंगे
30 दिसंबर से तीन जनवरी तक भीड़ के मद्देनजर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। चारधाम मंदिर से आम दर्शनार्थियों का प्रवेश रहेगा।