मंदसौर। मध्य प्रदेश के मंदसौर में जनसंपर्क विभाग द्वारा शराब के विज्ञापन में मंदिरों का फोटो इस्तेमाल किए जाने पर बवाल मच गया। मंदसौर से बीजेपी के विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने आपत्ति जताई है.
हालांकि उनकी आपत्ति के बाद जनसंपर्क विभाग ने अपने उस ट्वीट को डिलीट कर दिया है। अपनी ही सरकार के मातहत आने वाले विभाग के इस कारनामे को उजागर करने वाले बीजेपी विधायक की नाराजगी जताने के बाद अब कांग्रेस भी इस मुद्दे पर आपत्ति जताते हुए बीजेपी को तेजी से घेर रही है.
वहीं मंदसौर से बीजेपी विधायक यशपाल सिसोदिया का कहना है कि कांग्रेस क्या कहती है इस गहराई में वो नहीं जाना चाहते, वो सिर्फ ये चाहते हैं कि शराब के विज्ञापन बिक्री को लेकर जनसंपर्क विभाग द्वारा यदि कोई ट्वीट किया जाता है और उसमें भगवान की फोटो का इस्तेमाल होता है तो यह आपत्तिजनक है जनसंपर्क विभाग को इस पर ध्यान देना चाहिए कि यह शराब की बिक्री है। शराब की उपलब्धता सुनिश्चित करने को लेकर जनसंपर्क विभाग के द्वारा पशुपतिनाथ मंदिर और धर्मराजेशवर के प्रचार-प्रसार हेतु डिजाइन किए गए चित्रों के साथ जानकारी देना कदापि उचित नहीं होकर आपत्तिजनक है, संबंधित अधिकारिगण संज्ञान में ले।