इंदौर । शहर में कोविड संक्रमितां की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और वर्तमान इंदौर में कोेविड के 97 सक्रिय मरीज है। शनिवार को इंदौर में कोविड वायरस के ओमिक्रान वैरिएंट के 6 नए मरीजों की आंशका जताई जा रही है।
इन सैम्पलों की जांच शहर के अरबिंदो मेडिकल कालेज की जीनोम सिक्वेंसिंग लैब में हुई है। इसके पूर्व में भी यहां पर वायरस के वैरिएंट की जांच के लिए भेजे गए दो सैम्पलों में ओमिक्रान वेरिएंट आने की संभावना जताई गई थी।
इस तरह इंदौर में अब तक करीब 8 कोविड संक्रमितों में ओमिक्रान वेरिएंट की आशंका जताई जा रही है। हालांकि मेडिकल कालेज द्वारा मरीजों के सैम्पल की जांच रिपोर्ट दिल्ली स्थित नेशनल सेंटर फार डिसीज कंट्रोल को भेजी गए है। वहां से इंदौर में जिन सैम्पलों की जांच हुई उनमें ओमिक्रान की पुष्टि होना बाकी है। अधिकारी उसके बाद ही पुष्टि करने की बात कह रहे हैं।
निजी लैब में जांचे गए सैम्पल विदेश से हाल फिलहाल लौटे यात्रियों के है जिनकी आरटीपीसीआर जांच पाजिटिव आई थी। 21 दिसंबर को दो मरीजों की निजी मेडिकल कालेज की लैब हुई जांच में ओमिक्रान वैरिएंट की आशंका जताई थी। 21 दिसंबर को ही निजी मेडिकल कालेज की लैब में 6 मरीजों के सैम्पल जीनोम सिक्वेंसिंग जांच के लिए भेजे गए। इन छह मरीजों में दो तंजानिया, दो यूएसए और एक घाना व एक यूके से लौटा है।
इंदौर में मिले 22 नए कोरोना संक्रमित
इंदौर शहर में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा होने लगा है। शुक्रवार को इंदौर में 6 हजार 601 सैंपल जांचे गए। जिसमें 22 नए संक्रमित मिले हैं। शुक्रवार देर रात जारी बुलिटेन के अनुसार ठीक होने पर आठ मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है जबकि 111 मरीजों का उपचार चल रहा है। उल्लेखनीय है कि गुरूवार को भी कोरोना के 13 नए मरीज सामने आए थे।
11 हजार को लगी डोज
शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की 221 टीमों ने 11 हजार 164 लोगों को टीका लगाया। इनमें 18 साल से अधिक उम्र के 719 को पहली और 6429 को दूसरी डोज और 45 साल से अधिक उम्र के 89 लोगों को पहली और 2268 को दूसरी डोज लगी। इसके अलावा 60 साल से अधिक के 49 को पहले और 1601 को दूसरी डोज लगी है। एक स्वास्थ्यकर्मी व 8 फ्रंट लाइन वर्कर को दूसरी डोज लगी।