ग्वालियर। भिण्ड जिले की गोहद चौराहा थाना पुलिस ने पेट्रोल पंप लूटने की योजना बनाते तीन हथियारबंद बदमाषों को गिरफ्तार कर उनके पास से तीन अबैध हथियार व 10 जिन्दा कारतूस जप्त किए है। इन बदमाषों के दो साथी पुलिस की घेराबंदी के दौरान भाग गए जिनकी पुलिस तलाष कर रही है।
गोहद के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस प्रवीण अश्ठाना ने आज यहां बताया कि पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि गोहद चौराहा थाना क्षेत्र के सर्वा गांव के पास स्थित एक पेट्रोल पंप को लूटने की कुछ बदमाष योजना बना रहे है। पुलिस ने कल रात्रि में ही मौके पर पहुंचकर बदमाषों की घेराबंदी की। पुलिस ने रामलखन गुर्जर, कल्याण सिंह गुर्जर, रामवीर जाटव को मौके से गिरफ्तार कर उनके पास से तीन 315 बोर के कट्टे व 10 जिन्दा कारतूस जप्त किए है। बदमाषों के दो साथी बंटी गुर्जर व दिलीप गुर्जर पुलिस की घेराबंदी के दौरान अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गए हैं जिनकी पुलिस तलाष कर रही है। पकडे गए बदमाष पूर्व में ही लूट की आधा दर्जन बारदातें कर चुके है।