नयी दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 7,189 नये मामले दर्ज किये गये और इसी के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,47,79,815 हो गई है।

गौरतलब है कि शुक्रवार को देश में 66 लाख 09 हजार 113 कोविड  टीके लगाये गये और इसके साथ ही कुल टीकाकरण एक अरब 41 करोड़ 01 लाख 26 हजार 404 हो गयी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह  जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना के नए स्वरूप ओमिक्रॉन के कुल 415  मामले दर्ज हुये हैं। पिछले 24 घंटों में 7286 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ इस  महामारी से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 3,42,23,263 हो गयी है। इस  अवधि में सक्रिय मामले 484 घटकर 77032 रह गये हैं तथा 387 मरीजों की मौत  होने से इस वायरस के संक्रमण से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 4,79,520 हो गया है। देश में रिकवरी दर 98.40 फीसदी, सक्रिय मामलों की दर 0.22 फीसदी और मृत्यु दर 1.38 फीसदी हो गई है। वर्तमान  में देश में सबसे ज्यादा सक्रिय मामले केरल में हैं। यहां पिछले 24 घंटों  में सक्रिय मामले 1018 घटकर 26265 रह गए हैं।

राज्य में 3281 मरीजों के  स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 5158423 हो गयी है।  इसी अवधि में 342 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 46203  हो गया है। पिछले 24 घंटों में केरल में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की  संख्या सबसे अधिक है। महाराष्ट्र में इस अविधि में सबसे अधिक 530 सक्रिय  मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 12108 हो गयी है, जबकि 12 और  मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 141404 हो गया है। वहीं 868  और मरीजों के कोरोना मुक्त होने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 6501243 हो गयी  है।