भोपाल ! भोपाल में लगातार दूसरे दिन प्रेम प्रसंग के मामले में हत्या की घटन सामने आई है। रविवार देर रात छोला मंदिर के पास कुछ अज्ञात लोगों ने एक सेवानिवृत्त हवलदार के बेटे की हत्या कर दी। उसे चाकू से गोदा गया। पुलिस के मुताबिक मोहल्ले की एक लडक़ी से प्रेम प्रसंग के कारण उसकी हत्या की आशंका है।
छोला मंदिर थाना प्रभारी सुदेश तिवारी के मुताबिक 31 साल का प्रमोद पटेल प्रेम नगर में रहता था । प्रमोद के पिता ब्रजवासी पटेल सेवानिवृत्त हवलदार हैं। प्रमोद अपने भाई अमित पटेल के साथ एक आरओ कंपनी में काम करता था। वह सुबह 11 बजे ऑफिस जाता था और रात 12 बजे आता था। रविवार-सोमवार की दरम्यिानी रात करीब साढ़े 12बजे प्रमोद पटेल के घर के बाहर अशोक, संजू और ब्रिजेश ने उसकी चाकू गोदकर हत्या कर दी।
घटना को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी फरार हो गए। प्रमोद के प्रेम प्रसंग के बारे में उसके दोस्त और परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी है। थाना प्रभारी का कहना है कि प्रमोद आरोपी अशोक की बहन से प्यार करता था। जब उसको इस बात की खबर लगी तो उसने प्रामोद पटेल को जान से मारने का मन बनाया और अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी अशोक, संजू और ब्रिजेश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।