बालाघाट । मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के जवानों और पुलिस के मददगारों के लिए मौत का फरमान जारी किया है। नक्सलियों के ऐसे पर्चे पुलिस के हाथ लगे हैं। इन पर्चो में उन लोगों के नाम भी हैं, जिनकी मौत का फरमान जारी किया गया है। बालाघाट के पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने गुरुवार को आईएएनएस को बताया कि बुधवार को पुलिस को रुपझर थाना क्षेत्र की लालघाटी के करीब नक्सलियों के ऐसे पर्चे मिले हैं, जिनमें पुलिस का सहयोग करने वालों को सबक सिखाने की चेतावनी दी गई है। इस पर्चे में जो नाम हैं, वे नक्सल प्रभावित इलाके में तैनात पुलिस जवानों व मददगारों के हैं। उन्होंने बताया है कि पुलिस का नक्सल विरोधी अभियान जारी है। सुरक्षा बल जंगलों में गश्त कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, इन पर्चो में नक्सलियों द्वारा पूर्व में की गई कार्रवाइयों का हवाला देते हुए चेतावनी दी गई है कि जिसने भी पुलिस की मदद की उसे मौत की नींद सुला दिया जाएगा। इस पर्चे में परम अजीत, खलकू, सम्मल, राजकुमार, संजू, राम सिंह, दिनेश, लतीफ कतलम और तीजू का नाम लिखते हुए चेतावनी दी गई है। इसमें कहा गया है कि उन्हें सबक सिखाया जाएगा। ज्ञात हो कि पिछले दिनों नक्सलियों ने पुलिस की मुखबिरी के शक में एक युवक की हत्या कर दी थी। वहीं एक ट्रक को आग के हवाले कर दिया था। इसके अलावा पुलिस की नक्सलियों से एक मुठभेड़ भी हुई थी, जिसमें कारतूस, दैनिक उपयेाग का सामान व नक्सली साहित्य भी पुलिस के हाथ लगा था।