ग्रेटर नोएडा ! दादरी स्थित बिसाहड़ा गांव में कथित गौहत्या की अफवाह के बाद उग्र हुई भीड़ के हाथों अखलाक की हत्या के मामले में फोरेंसिक विभाग ने बड़ा खुलासा किया है। मंगलवार आई फोरेंसिक रिपोर्ट के मुताबिक वारदात के दिन अखलाक के घर से बरामद किया गया मांस किसी बकरे का नहीं बल्कि किसी गाय या बछड़े का था। वहीं ग्रेनो पुलिस की चार्जशीट में कहा गया था कि अखलाक के घर से बरामद मांस बकरे का था। घटना के दौरान दादरी में सियासी माहौल गरम हो गया था। उम्मीद जताई जा रही है कि रिपोर्ट सामने आने के बाद अब एक बार फिर सूबे में सियासी बवाल मच सकता है। एसपी देहात अभिषेक यादव ने बताया, मथुरा से फोरेंसिक रिपोर्ट में गौमांस मिलने की पुष्टि हुई है। आरोपी पक्ष की मांग पर जांच कराई गई है। पुलिस जल्द ही रिपोर्ट को न्यायालय को सौंप देगी।
गौरतलब है कि 28 सितंबर की रात बिसाहड़ा गांव में गौहत्या की कथित रूप से अफवाह को लेकर उग्र हुई भीड़ ने 50 वर्षीय अखलाक की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। जबकि अखलाक के छोटे बेटे दानिश को भी पीट-पीटकर अधमरा कर दिया था।