इंदौर । कोरोना महामारी की वजह से शादी में कम मेहमानों को बुलाने के सरकारी आदेश के बाद से इंदौर में अब डेस्टिनेशन वेडिंग का चलन काफी बढ़ गया है। जिसे देखते हुए शादी के सीजन की वजह से इंदौर देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट में चार्टड विमानों की संख्या काफी बढ़ गई है।
बीते दो माह की बात करें तो इंदौर से करीब 15 से अधिक चार्टर्ड विमान गोवा, जोधपुर, जयपुर, उदयपुर और अन्य शहरों में बैंड-बाजा-बारात लेकर जा चुके हैं। इंदौर से सीधी कोलंबो के लिए कोरोना काल से पहले चार्टर्ड उड़ान गई थी। इंदौर एयरपोर्ट से दो दिन पहले ही जयपुर के लिए एक खास उड़ान सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर रवाना हुई थी।
जयपुर के लिए यहां से वैसे तो इंडिगो एयरलाइंस की नियमित उड़ान है लेकिन इस खास विमान में बारात रवाना हुई थी। ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन आफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह जादौन ने कहा डेस्टिनेशन वेडिंग का चलन आज कल खूब बढ़ गया है। कोरोना काल से पहले भी इसका प्रचलन था लेकिन अब इसका ट्रेंड ज्यादा बढ़ गया है। शादी के लिए कम मेहमानों को शहर के बाहर लेकर जाना एक नया ट्रेंड बन गया है।
जानें क्यों है सुविधाजनक
डेस्टिनेशन वेडिंग का आयोजन करने वालों का कहना है कि शादियों के लिए लोग पहले ही एक बड़ा बजट तैयार कर लेते हैं। ऐसे में जब कोरोना महामारी के डर से कम संख्या में मेहमानों को बुलाने की अनुमति दी जा रही है तो लोग अपने बजट में ही शादी को भव्य तरीके से करने का प्रयास करते हैं। ऐसे में इन शादियों का चलन काफी बढ़ रहा है। इंदौर से मेहमानों को फ्लाइट से दूसरे शहर ले जाकर वहां के पांच सितारा होटल और हैरिटेज होटल में शादी करवाना अब काफी प्रचलित हो चुका है।