ग्वालियर। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा व्यक्तिगत तौर पर प्रयास करने एवं सभी संबंधित मन्त्रियों व अधिकारियों को निर्देशित करने का यह प्रतिफल नजर आ रहा है कि श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला के इस वर्ष 2021-22 के आयोजन में अब कोई अड़चन या व्यवधान नहीं है एवं इस महीने 25 दिसंबर को ग्वालियर मेला अपने पूर्व निर्धारित शिड्यूल के तहत प्रारंभ हो जाएगा जो निर्विध्न रूप से 22 फरवरी तक जारी रहेगा।

श्रीमंत सिंधिया के निर्देशानुसार मेला ऑटोमोबाइल सेक्टर में आरटीओ शुल्क में छूट दिया जाना भी सुनिश्चित हो गया है, इस बावत अतिशीघ्र आदेश जारी हो जाएंगे।

माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेन्द्र भदकारिया एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष व प्रवक्ता अनिल पुनियानी ने ग्वालियर मेला के समस्त व्यापारीबन्धु व सैलानियों की ओर से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के इन महत्वपूर्ण लाभकारी प्रयासों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बताया कि सिंधिया द्वारा ग्वालियर कलेक्टर को निर्देशित किए जाने के उपरांत ग्वालियर मेला परिसर में साफ-सफाई, दुकानों की मरम्मत, सीवर चेम्बर दुरुस्त करने, सड़कों-मैदानों के गड्ढे भरने, जनसुविधा केंद्रों को व्यवस्थित करने के लिए तेजी से हो रहा काम दिख रहा है। कोरोना के दो साल में अव्यवस्थित हुआ ग्वालियर मेला श्रीमंत सिंधिया के प्रयासों से अब फिर से पटरी पर आकर अपनी चमक-दमक बिखेरने के लिए तैयार है।
प्रभारी मंत्री सिलावट एक-दो रोज में लेंगे तैयारी बैठक
सिंधिया के निर्देशानुसार प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट कुछ ही रोज में मेला प्राधिकरण, जिला प्रशासन व संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक बुलाकर इस वर्ष के मेला आयोजन की तैयारियों को निर्णायक मूर्तरूप देंगे। ज्ञातव्य है कि विगत दिवस मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र भदकारिया एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष व प्रवक्ता अनिल पुनियानी ने जयविलास में केंद्रीय मंत्री सिंधिया से भेंटकर उनसे आग्रह किया था कि इस बार ग्वालियर व्यापार मेला अपने तय समय यानि 25 दिसंबर से प्रारंभ कर दिया जाए एवं इससे संबंधित सभी बाधाओं व प्रशासन के संशयों को दूर कर दिया जाए। इस पर सिंधिया ने आश्वस्त किया था कि ग्वालियर मेला के आयोजन में अब कोई बाधा नहीं है, व्यापारी व ग्वालियरवासियों को चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि मेला पूर्वनिर्धारित समय पर शुरू हो जाएगा। मेला व्यापारी संघ द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी ग्वालियर प्रवास के दौरान इसी आशय का ज्ञापन भेंट किया गया था, जिस पर मुख्यमंत्री ने भी मेला आयोजन के प्रति दृढ़ आश्वस्त किया।
अन्य वरिष्ठ मंत्रीगण ने भी किए प्रयास, व्यापारी संघ सन्तुष्ट
मेला व्यापारी संघ के पदाधिकारियों ने प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट से हुई चर्चा की जानकारी देते हुए बताया कि प्रभारी मंत्री स्वयं इस दिशा में तेजी से प्रयास कर रहे हैं एवं एक-दो रोज के भीतर ही संबन्धित अधिकारियों की बैठक बुलाकर 2021-22 वर्ष के मेला आयोजन से जुड़ी तैयारियों को जमीनी स्वरूप देने का खाका खींचा जाएगा। श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर मेला व्यापारी संघ के पदाधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रदेश के एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, ओपीएस भदौरिया द्वारा भी ग्वालियर मेला के इस वर्ष सुचारू आयोजन के लिए किए जा रहे प्रयासों के लिए आभार जताया है।
जब अन्य शहरों में लग रहे मेले तो ग्वालियर में भी लगेगा ही
मेला व्यापारी संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि कुछ विध्नसंतोषी लोग कोरोना की तीसरी लहर का भय दिखाकर ग्वालियर मेला को टालने की राय दे रहे हैं जबकि वास्तविकता यह है कि उज्जैन, हरियाणा, दिल्ली सहित देश के विभिन्न हिस्सों में अभी भी मेला लग रहे हैं इसलिए ग्वालियर मेला को स्थगित करने या टालने का कोई तर्क नहीं बनता है। उन्होंने कहा कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन का अभी तक मप्र या उप्र में एक भी मरीज नहीं मिला है, इसके अलावा वैज्ञानिकों के अनुसार यह नया वेरिएंट दूसरी लहर के डेल्टा वेरिएंट की तरह प्राणघातक भी नही है। मेला व्यापारी संघ के पदाधिकारियों ने संकल्प जताया कि ग्वालियर मेला 25 दिसंबर से प्रारंभ होने के साथ ही सभी मेला व्यापारीबन्धु अनिवार्य रूप से कोविड गाइडलाइन जैसे मास्क, सेनेटाइजर, दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन करेंगे। इस संबंध में प्रशासन के समक्ष पहले ही संकल्प जता दिया गया।
सदैव आपके अपने
व्यापारी संघ के अध्य्क्ष महेन्द्र भदकारिया,महेश मुदगल सचिव, संजय दिक्सित,उमेश उप्पल संयोजक ,प्रवक्ता अनिल पुनियानी
अरुण केन, राजीव चड्ढा,रामबाबू कटारे,आदित्य बल्लभ त्रिपाठी, ऋषि कुमार कटारे विधिक सलाहकार, राजेन्द्र भदौरिया, महेन्द्र सेंगर, कल्ली पंडित, हरिकांत समाधिया, आशुतोष माहेश्वरी, नवीन माहेश्वरी,राकेश जादौन,सुरेंद्र सरपंच,पुरुषोत्तम भार्गव, राजीव पराशर, जितेंद्र जाट,केशव मांझी,पीताम्बर,लोकवानी, अनुज गुर्जर, सुरेश हिरयानी, सतीश अग्रवाल,ललित अग्रवाल,गोविंद गुप्ता, बब्बन सेंगर, शाहिद खान, चंदन सिंह बैस,महेंद्र बैस, संतोष उपाध्याय, विजय कवजु,मनोज अग्रवाल।