भोपाल । मप्र के जाने माने सागर ग्रुप पर आज तड़के आयकर के छापे डाले जा रहे हैं।

यह कार्रवाई इंदौर और भोपाल में अनेक स्थानों पर एक साथ चल रही है। भोपाल का सागर ग्रुप मूलत: बिल्डर का काम करता था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से इस ग्रुप ने तेजी से पैर पसारे हैं। सागर बिल्डर, सागर पब्लिक स्कूल, सेज विश्वविद्यालय के अलावा रायसेन जिले के तामोट में इस ग्रुप ने दो बड़ी फैक्ट्रियां  शुरू की हैं।

भोपाल के जाने माने बिल्डर संजीव अग्रवाल इस ग्रुप के मुखिया हैं। भोपाल के अलावा इन्होंने इंदौर में भी सेज विश्वविद्यालय की स्थापना की है। तामोट में इनकी स्प्रिंग मिल पहले से थी। अब इसी गांव में वे एक बड़ी राइस मिल भी शुरू करने जा रहे थे। भोपाल और इंदौर में सागर ग्रुप ने बड़ा निवेश किया है। ग्रुप के चेयरमैन संजीव अग्रवाल, वाइस चेयरमैन सहित अनेक संचालकों के घर पर आयकर विभाग की टीमें सर्च कर रही हैं। खबर लिखे जाने तक छापे की विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है।

सेज ग्रुप के साथ एक अन्य गुप पर भी पड़ा छापा

जानकारी के अनुसार, सेज ग्रुप के साथ ही एक अन्य एजुकेशन ग्रुप पर भी छापे की सूचना मिली है, लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। बताया जा रहा कि सेज ग्रुप पर कार्रवाई को लेकर मंगलवार को आयकर ऑफिस में कुछ वरिष्ठ अधिकारियों की बैठकें भी हुई थीं। आईटी टीम की कार्रवाई जारी है।

यूनिविर्सिटी के कार्यक्रम में गए थे राज्यपाल

सेज ग्रुप के कई शैक्षणिक संस्थान हैं। पिछले दिनों राज्यपाल मंगूभाई पटेल सेज यूनिवर्सिटी के इंदौर में आयोजित दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए इंदौर गए थे। आमतौर पर राज्यपाल निजी शैक्षणिक संस्थाओं के कार्यक्रमों में नहीं जाते हैं।

रसूखदारों का लगा है पैसा

सेज समूह के ठिकानों पर आयकर छापे की कार्यवाही को लेकर चर्चा है कि इस समूह कई रसूखदारों का पैसा लगा है। कई अधिकारी एवं अन्य लोगों का भी पैसा लगा है। हालांकि आयकर विभाग ने अभी तक किसी तरह की पुष्टि नहीं की है।