इंदौर । भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) इंदौर दिसंबर से आफलाइन कक्षाएं शुरू करने वाला था लेकिन कोरोना महामारी की तीसरी लहर को देखते हुए संस्थान ने फिलहाल कक्षाएं आनलाइन संचालित करने का निर्णय लिया है। अब आगे की स्थिति को देखते हुए ही विद्यार्थियों को कक्षाओं में बुलाने का निर्णय लिया जाएगा।
मध्य प्रदेश के सीमावर्ती प्रदेशों- राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में नए वैरीएंट ओमिक्रोन के मरीजों की पुष्टि हुई है। हालांकि प्रदेश में अभी तक कोई मरीज नहीं मिला है। संस्थान के कार्यवाहक निदेशक प्रो. नीलेश कुमार जैन का कहना है कि हमने आफलाइन कक्षाएं शुरू करने की पूरी तैयारी कर ली थी। कक्षाओं में विद्यार्थियों को बैठाने और होस्टल में रहने की व्यवस्था पर काम हो चुका था लेकिन हम विद्यार्थियों के भविष्य के साथ किसी भी तरह की रिस्क नहीं ले सकते इसलिए आनलाइन कक्षाएं ही संचालित होंगी। जो विद्यार्थी होस्टल में आ चुके हैं उन्हें भी कहा गया है कि वे भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचे।