जबलपुर। MP उच्च न्यायालय में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर दायर याचिकाओं पर 9 दिसंबर को सुनवायी होगी।
उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रवि विजय कुमार मलिमठ तथा न्यायाधीश विजय शुक्ला की युगलपीठ के समक्ष आवेदन पेश किया गया था।
युगलपीठ ने आवेदन की सुनवाई करते हुए उक्त दोनों याचिकाओं को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से संबंधित अन्य याचिकाओं के साथ 9 दिसम्बर को सुनवाई के लिए प्रस्तुत करने निर्देश जारी किए हैं। मध्यप्रदेश निवासी मनमोहन नायर तथा संदीप पटेल की तरफ से दायर की गयी याचिकाओं में प्रदेश में तीन चरणों में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को चुनौती दी गयी है। याचिका में कहा गया है राज्य सरकार ने पूर्व की तरह आरक्षण लागू कर चुनाव करवाने के संबंध में अध्यादेश पारित किया है।