जम्मू। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने 2024 लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी की जीत की संभावना को खारिज कर दिया है। आजाद ने कहा है कि उन्हें वह स्थिति नहीं दिख रही जिसमें कांग्रेस 300 लोकसभा सांसदों के साथ केंद्र में अगली सरकार बना ले।

बता दें कि आजाद उन 23 नेताओं के समूह में भी शामिल थे जिन्होंने बीते बरस पार्टी चीफ सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर कांग्रेस में व्यापक स्तर पर सुधार किए जाने की मांग रखी थी।   जम्मू-कश्मीर के पुंछ में बुधवार को एक रैली को संबोधित करते हुए आजाद ने कहा, ‘अल्लाह करें 2024 में कांग्रेस पार्टी को 300 सीटें आएं लेकिन मुझे अभी तो ऐसा नहीं दिख रहा।’ बता दें कि आजाद पुंछ में पार्टी कन्वेंशन को संबोधित कर रहे थे, जहां अनुच्छेद 370 हटाया जाना एक बड़ा राजनीतिक मुद्दा है।

  आजाद ने कहा, ‘संसद में तीन साल से अकेला मैं ही अनुच्छेद 370 पर बात कर रहा हूं और तो किसी ने की नहीं लेकिन जब मामला कोर्ट में है तो मैं लोगों को खुश करने के लिए, जो अभी हमारे हाथ में नहीं है उस बारे में नहीं बोलता। मैं ये नहीं कहूंगा कि अभी मैं तारे तोड़ लाऊंगा, चांद को जमीन पर उतारूंगा..क्योंकि यह मुमकिन नहीं है।

इसलिए मैं 370 को लेकर भी कुछ नहीं कहूंगा। आजाद ने आगे कहा, ‘सिर्फ सुप्रीम कोर्ट ही अनुच्छेद 370 पर फैसला ले सकती है। उसके अलावा सत्ताधारी सरकार कुछ कर सकती है। मौजूदा सरकार ने तो इसे वापस ले लिया, तो वह इसे कैसे लाएगी। मैं ये वादा नहीं कर सकता कि 2024 में मेरे 300 सांसद कांग्रेस पार्टी के होंगे तो मैं इसको लाऊंगा। अल्लाह करे पार्टी को 300 सीटें आएं लेकिन मुझे अभी तो ऐसा नहीं दिख रहा।’