भोपाल। मध्यप्रदेश में अपने तरह के विरले प्रकरण में आज एक महिला पुलिस आरक्षक को गृह विभाग ने अपना लिंग परिवर्तित कराने की विधिवत अनुमति प्रदान कर दी। लिंग परिवर्तन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद यह महिला पुरुष आरक्षक के रूप में अपनी पहचान दर्ज कराएगी।
राज्य के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ राजेश राजौरा ने यूनीवार्ता को बताया कि कहा कि यह मध्यप्रदेश का पहला प्रकरण है, जिसमें राज्य सरकार की ओर से किसी को लिंग परिवर्तन की अनुमति प्रदान की गयी है। उन्होंने बताया कि महिला आरक्षक को विधिवत लिंग परिवर्तन कराने की अनुमति संबंधित आदेश आज गृह विभाग की ओर से प्रदेश पुलिस मुख्यालय को भेज दिया गया।