उज्जैन सिंहस्थ उज्जैन में देश-विदेश से आये साधु-संतों एवं महात्माओं द्वारा प्रवचनों एवं अपनी अमृतरूपी वाणी से ज्ञान की गंगा बहा रहे हैं जिसे श्रद्धालु बड़े ही मनोभाव एवं एकाग्र होकर आत्मसात कर रहे हैं।
सदावल मार्ग पर स्थित निरंजनी अखाड़े के महामण्डलेश्वर स्वामी विज्ञानानन्द सरस्वती महाराज द्वारा गायत्री गीता प्रचार एवं योग शिविर में श्रद्धालुओं को लाभान्वित किया जा रहा है। स्वामी जी द्वारा नित्य प्रति ब्रह्म मुहूर्त में ब्रह्म विद्या, उपनिषदों एवं गीता पर प्रवचन कर साधकों को साधना मार्ग की ओर प्रवृत्त होने का संदेश दिया जा रहा है। साधकों को योग भी सिखाया जा रहा है।
शतायु स्वामी जी ने सिंहस्थ में की गई व्यवस्थाओं के बारे में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के सतत् प्रयासों की सराहना कर श्री चौहान के दीर्घायु होने की कामना की। उन्होंने आशीर्वाद देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान धर्म के मार्ग पर चलने वाले कुशल प्रशासक हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने विभिन्न कुम्भों के मेलों में शिविर लगाये हैं, लेकिन उज्जैन सिंहस्थ 2016 जैसी व्यवस्थाएँ किसी भी कुम्भ मेले में देखने को नहीं मिली।
विज्ञानानन्द जी ने कहा कि 20 वी सदी एशियॉ महाद्वीप की है, जो भारत की होगी। भारत के पास 65 फीसदी युवा है और उसके साथ विज्ञान है जिसके कारण भारत दुनिया का सिरमौर होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने दुनिया में भारत की संस्कृति का गौरव बढ़ाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *