इंदौर । 20 रुपए के सिक्के अभी भले बाजार में कम दिख रहे हैं, लेकिन कुछ दिन बाद दुकानों से लेकर ग्राहकों की जेबों में इनकी खनक बढ़ने वाली है, क्योंकि इंदौर के पास पीथमपुर स्थित सिक्के बनाने की फैक्टरी से हाल ही में 27 करोड़ 20 के सिक्कों की सप्लाय मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद और नोएडा टकसाल को कर दी गई है।
वहां से ये सिक्के आरबीआई के माध्यम से जारी किए जाएंगे। इसके बाद ये बाजार में आएंगे। पीथमपुर स्थित मित्तल एप्लायंस एंड कंपनी प्लांट से कुल 540 करोड़ रुपए के सिक्के भेजे गए हैं। कंपनी के चेयरमैन दिनेश मित्तल के मुताबिक बीते साल केंद्र सरकार ने 80 करोड़ सिक्के बनाने का टेंडर जारी किया था। इनमें 27 करोड़ सिक्के बनाने का करार पीथमपुर से हुआ था। बाकी का टेंडर फरीदाबाद और हिसार की कंपनियों को मिला था।
फैक्टरी में तो कोरे सिक्के ही बनते हैं, आरबीआई बाद में लगवाती है मुहर
फैक्टरी में सिक्के कोरे बनते हैं, इसमें कहीं भी लिखा नहीं होता है कि ये 5 के या 20 के हैं। सभी का वजन, डिजाइन एक जैसी रहती है। ये सिक्के आरबीआई की टकसाल में जाते हैं वहीं पर डिजाइन, मूल्य सभी काम किया जाता है। इसके बाद बाजार में जारी किए जाते हैं।