दतिया ‘ग्रामोदय से भारत उदय” अभियान में शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन अंतर्गत दतिया में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने वृद्धजन का सम्मान किया। इस अवसर पर हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के स्वीकृति आदेश भी सौंपे गये।

अभियान के प्रथम चरण में दतिया जिले में 6,447 दिव्यांग, मुख्यमंत्री केश शिल्पी योजना में 364, मुख्यमंत्री हम्माल तुलावटी में 711, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी एवं मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजना में 501 तथा कुपोषित बच्चों को कुपोषण से मुक्त करवाने की स्नेह सरोकार योजना में 697 हितग्राहियों को लाभ दिलवाया गया है।

अभियान के द्वितीय चरण में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन में 11 हजार 914, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन में 8056, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय नि:शक्त पेंशन में 870 और मानसिक/बहुविकलांग पेंशन में 433 हितग्राही को लाभान्वित करने के लिए चुना जा चुका है। योजनाओं में 30 अप्रैल 2016 की स्थिति में समग्र पोर्टल पर प्रदर्शित हो रहे सभी पात्र हितग्राहियों को पेंशन स्वीकृत की जा चुकी है। जिले में जिन योजनाओं में संभावित पात्र हितग्राही पोर्टल पर प्रदर्शित नहीं होते हैं ऐसी योजनाओं के लिए भी हितग्राही चयन हो रहा है। इन योजनाओं में सामाजिक सुरक्षा निराश्रित पेंशन, सामाजिक सुरक्षा विधवा/परित्यकता पेंशन, सामाजिक सुरक्षा नि:शक्त पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन, माता-पिता भरण पोषण अधिनियम, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना में सभी संभावित पात्र हितग्राहियों को घर-घर जाकर सर्वेक्षण कर 31 मई तक प्रकरणों के निराकरण की कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *