रायपुर । मध्यप्रदेश शासन के मंत्री बिसाहूलाल सिंह के बयान के विरोध में राजपूत समाज की महिलाएं विरोध में उतर गई है और इस बयान को शर्मनाक और निंदनीय बताते हुए महोबा बाजार में पुतला दहन किया और पोस्टर पर कालिख पोतकर विरोध जताया। समाज की महिलाओं ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से तत्काल बिसाहू लाल साहू को मंत्री पद से हटाने और बेतुका बयान के लिए माफी मांगने की मांग की।
राजपूत समाज की महिलाओं ने कहा कि बिसाहू लाल सिंह का बयान शर्मनाक और निंदनीय है, महिला सशक्तीकरण की आड़ में राजपूत महिलाओं के प्रति वे क्या सोचते हैं यह उजागर हो गया है। बिसाहू लाल साहू को राजपूत इतिहास की जानकारी नहीं है। पहले राजपूत महिलाओं में हाड़ी रानी, रानी पद्मावती जैसी क्षत्राणियों की वीरता के किस्से सबने सुने हैं, पहले इतिहास देखें, महिलाओं की इज्जत करना सीखें। बता दें कि मंत्री बिसाहू लाल सिंह ने राजपूत समाज के महिलाओं को खींचकर बाहर लाए जाने का बयान दिया था, जिसका तीखा विरोध शुरू हो गया है।
कार्यक्रम में हेमकांत गौतम, अलका सिंह, वंदना राजपूत, संतोषी ठाकुर, भारती परमार, रितु ठाकुर, पारो राजपूत, नीतू राजपूत, निशा परमार, अलका राजपूत, राजपूत क्षत्रिय महासभा उप समिति रायपुर के अध्यक्ष संपत सिंह राजपूत, सचिव शेर सिंह राजपूत, युवा अध्यक्ष प्रशांत सिंह राजपूत, पंकज सिंह ठाकुर, गोविंद सिंह ठाकुर, आकाश सिंह राजपूत, सरस्वती, पूर्णिमा, रेखा ठाकुर, वंदना सिंह राजपूत आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।