भोपाल। कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के मद्देनजर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज यहां इस संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक संबंधित मंत्रियों और अधिकारियों के साथ करेंगे। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य में नए वेरिएंट का कोई मामला प्रकाश में नहीं आया है, लेकिन ऐहतियात के तौर पर आवश्यक कदम उठाए जाने के उद्देश्य से यह बैठक बुलायी गयी है। इसमें स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस और संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। राज्य में वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या 112 है। शनिवार को राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी किए गए आकड़ों के अनुसार लगभग 58 हजार सैंपल की जांच में 23 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से इंदौर में 12, भोपाल में 07, रायसेन में 03 और जबलपुर जिले में एक नया प्रकरण मिला है। कल ही 14 मरीज कोरोना संक्रमण मुक्त घोषित किए गए।
राज्य में कोरोना संकटकाल के दौरान लगभग पिछले पौने दो वर्षों में अब तक दो करोड़ सत्रह लाख दो हजार से अधिक सैंपल की जांच में सात लाख तेरानवे हजार एक सौ बीस सैंपल संक्रमित मिले। इनमें से सात लाख बयासी हजार चार सौ अस्सी रोगी संक्रमण को मात देने में सफल रहे। हालाकि दस हजार पांच सौ अट्ठाइस मरीजों की जान नहीं बचायी जा सकी। मौजूदा हालातों के मद्देनजर राज्य में कोरोना संबंधी लगभग सभी प्रतिबंध हटा दिए गए हैं। पात्र लोगों को आठ करोड़ बावन लाख इक्यासी हजार से अधिक वैक्सीन के डोज भी दिए जा चुके हैं। पिछले दो तीन माहों से राज्य में सक्रिय प्रकरणों की संख्या 75 से 140 के बीच बनी हुयी है। इस अवधि में कोरोना संक्रमण से मृत्यु के इक्का दुक्का मामले ही प्रकाश में आए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण का सबसे पहला मामला जबलपुर जिलेे में 20 मार्च 2020 के आसपास प्रकाश में आया था।