भोपाल । भाजपा अनुसूचित जाति वर्ग के लिए कुछ नहीं करती, वह झूठी घोषणाएं कर इनको अपनी तरफ कर लेती है। जबकि कांग्रेस ने हमेशा इस वर्ग के हित में काम किया है, फिर भी प्रदेश में इस वर्ग के लिए आरक्षित सीटों पर भाजपा को ज्यादा अच्छा रिस्पांस मिलता है। यह बात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने आज अनुसूचित वर्ग के विधायकों, पूर्व विधायकों और पदाधिकारियों की बैठक में कही।
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित हुई इस बैठक में कमलनाथ ने कहा कि इस वर्ग के लोगों के बीच हमे जाना होना उन्हें सच्चाई बताना होगी, उनका हित भाजपा कभी नहीं कर सकती, भाजपा को सिर्फ उनके वोट चाहिए। कांग्रेस उनके हित में काम करती है। वहीं बैठक में कुछ विधायकों ने इस वर्ग के लोगों के बीच में पार्टी की पैठ बढ़ाने के लिए पीसीसी चीफ को सुझाव भी दिए। बैठक शुरू होने से पहले कमलनाथ ने सभी को संविधान की शपथ भी दिलाई।
अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित कुल सीटों पर भाजपा के मुकाबले में कांग्रेस के पास कम सीटें हैं। कांग्रेस के पास जो सीटें हैं उनमें गोहद, डबरा, करैरा, गुन्नौर, रैगांव, जबलपुर पूर्व, गोटेगांव, परासिया, आगर, सोनकच्छ, महेश्वर, तराना, घटिया और आलोट पर कांग्रेस का कब्जा है।