भोपाल । भाजपा संगठन ने पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों और मोर्चा अध्यक्षों से से कहा है कि सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के मामले में सब कुछ प्रशासन पर छोड़ने की बजाय संगठन के साथ मिलकर मानीटरिंग करें। योजना का लाभ पात्रों को मिल सके, इसके लिए प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कर उन्हें योजना से जोड़ने का काम करें। यह तभी होगा जब क्षेत्र की जनता के लगातार संपर्क में रहेंगे। कई जिलों में ऐसी शिकायत आई है कि पीएम आवास योजना के लिए पात्र भटक रहे हैं और अपात्रों को पीएम आवास आवंटित हो गए हैं। ऐसी स्थिति राशन वितरण समेत अन्य योजनाओं में भी है। इसलिए इसे रोकने के लिए मानीटरिंग करना जरूरी है। इसी को लेकर शाम को उज्जैन, इंदौर, भोपाल और नर्मदापुरम संभाग के विधायकों की बैठक भी होने वाली है।
प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, सह प्रभारी पंकजा मुंडे, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत और प्रदेश सह संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने ये निर्देश मोर्चा और प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में दिए। कल हुई बैठक में कहा गया था कि विधायकों से नवाचार और उनके कामों की चर्चा के साथ संगठन पदाधिकारियों ने इस बात पर फोकस करें कि केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ नीचे (अंतिम छोर) तक के व्यक्ति को मिले। इसकी मानीटरिंग जरूरी है। ऐसा व्यक्ति सीधे संपर्क में नहीं आ पाता, इसलिए सक्रिय रहकर इसकी जानकारी जुटाएं। पंचायत चुनाव कभी भी घोषित हो सकते हैं। इसलिए जीत के लिए अभी से काम करें।
जनजातीय गौरव दिवस को लेकर सरकार और संगठन के कामों पर कांग्रेस आदिवासी लोगों को भ्रमित करने की कोशिश में जुटी है। इसलिए कांग्रेस के भ्रामक प्रचार पर पलटवार करने के लिए तैयार रहें ताकि लोगों को भ्रमित होने से बचाया जा सके। आज की बैठक में सीएम चौहान शाजापुर में होने वाले नवकरणीय ऊर्जा के कार्यक्रम के चलते नहीं पहुंच सके।
राजधानी के मिंटो हाल में कोरोना के बाद पहली प्रदेश कार्यसमिति बैठक होने जा रही है। इस बैठक में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के शामिल होने का कार्यक्रम तय हो चुका है जबकि बाकी केंद्रीय मंत्रियों के आज शाम या कल सुबह भोपाल पहुंचने की संभावना है। बैठक में पार्टी के जिलों से चयनित पदाधिकारी भी शामिल होंगे। इसके साथ ही सभी प्रदेश पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य भी बैठक में शामिल होंगे।
यहां मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर पार्टी की ओर से तैयार किए गए राजनीतिक प्रस्ताव को पारित करने के साथ संगठन विस्तार के लिए कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशती वर्ष में तय किए गए कार्यक्रमों पर मंथन होगा। साथ ही केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के प्रचार पर भी विचार रखे जाएंगे।