भिण्ड। राष्ट्रसंत विहर्ष सागर, मुनि विहसंत सागर महाराज, मुनि विजयेश सागर महाराज के ससंघ सानिध्य मे महावीर गंज चोराहे पर महावीर स्तंभ का शिलान्यास भिण्ड विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कलावती वीरेन्द्र मिहोलिया एवं जैन समाज के लोग बडी संख्या मे महिला एवं पुरूष उपस्थित थे।
इस अवसर पर राष्ट्रसंत ने कहा कि वैसे भी यह भूमि भिण्ड ऋषि मुनियो की पावन तपो भूमि है। इस क्षेत्र से न जाने कितने साधु संत निकले है जो भारत वर्ष मे जैन दर्शन की प्रभावना कर रहे है। हमेशा देखता हूॅ कि इस नगरी मे भक्ति, श्रद्धा, समर्पण अधिक है अभी महाअर्चना कार्यक्रम के दौरान लोगो की भक्ति देखने को मिली जिसमे हमारे भिण्ड विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह एवं सकल समाज का जो योगदान रहा वह सराहनीय है आज महावीर गंज चौराहे पर महावीर स्तंभ का शिलान्यास करने का अवसर आया है जो यहां पर 21 फुट ऊॅचा भव्य महावीर स्तंभ की रचना होगी जिसके चारो तरफ समाज को जाग्रत के लिए अहिंसा परमो धर्मा, जिओ और जीने दो, बेटी बचाओ बेटी बडाओ, जल बचाओ, पर्यावरण जैसे श्लोगन लिखे जाएगे।
वहां पर उपस्थित भिण्ड विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने कहा कि जब से गुरूवर का आगमन हुआ है तब से आज तक सुबह शाम नगर मे धर्म का जागरण गुरू भक्ति आदि कार्यक्रम देखने को मिल रहे है मै अपने आपको बहुत पुण्यशाली समझता हूॅ कि ऐसे संत का समागम मिला प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन मे एक गुरू अवश्य बनाना चाहिए क्यो कि बिना गुरू के व्यक्ति का जीवन अधूरा है क्योकि संत ही हमे सद्मार्ग बताते है संत समुद्र के समान होते है इनके आर्शीवाद से भंडार भर जाते है संत कुछ बताते नही है इनकी कृपा अपने आप होती है।
आज महावीर गंज मे महावीर स्तंभ का शिलान्यास समारोह है राष्ट्रसंत को इस राह पर आये 21 वर्ष पूर्ण होने जा रहे है इसलिए यहां पर 21 फुट ऊॅचा महावीर स्तंभ का भव्य निर्माण कराया जायेगा। जिसका आज शिलान्यास हम सभी कर रहे है
राष्ट्रसंत विहर्ष सागर महाराज के आर्शीवाद से विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह को समाज द्धारा विहर्ष रत्न की उपाधि से बद्रीप्रसाद की बगिया मे सम्मानित किया गया जिसमे राष्ट्रसंत ने कहा कि जो व्यक्ति संतो की सेवा निस्वार्थ करता है वह सम्मान के पात्र होता है हम पिछले सालो से देखते आ रहे है कि विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह निरंतर रूप से सम्पर्क मे होने के साथ इनकी भक्ति से बहुत प्रसन्न हॅू।