रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि गांव खुशहाल होंगे तभी शहर में समृद्धि आएगी।छत्तीसगढ़ के विकास का यही रास्ता है।छत्तीसगढ़ मॉडल की सफलता का यही पैमाना है।
बघेल ने आज आकाशवाणी से प्रसारित अपनी मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की 23वीं कड़ी में कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विकास के परम्परागत मॉडल,पंडित जवाहर लाल नेहरू के आधुनिक मॉडल,श्रीमती इंदिरा गांधी के दृढ़ इच्छाशक्ति के मॉडल और राजीव गांधी के टेक्नॉलाजी aसे बदलाव के मॉडल के प्रेरणा लेकर छत्तीसगढ़ में खेती-किसानी की तस्वीर बदलने, गांवों में नए संसाधनों से, नई तकनीक से खेती करने और परंपरागत आजीविका में सुधार की जो पहल की गई उनको सफलता मिली अब गांव-गांव से खेती के नए तरीकों की खबरें आ रही हैं।