भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज जनजातियों के कल्याण के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस ने कभी जनजाति कल्याण के लिए कुछ नहीं किया। चौहान ने आज यहां संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि देश की आजादी के संग्राम में जनजातीय योद्धाओं, रणबांकुरों ने अभूतपूर्व योगदान दिया, लेकिन एक विशेष पार्टी ने लंबे समय तक शासन करते हुए इतिहास को अंग्रेजों की नजर से देखा और बताया। अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनजातीय योद्धाओं को श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं।