भोपाल । स्वास्थ्य विभाग के एनएचएम के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर राकेश कुमार सिंघल के बैंक लॉकर का पता भी लोकायुक्त पुलिस को चला है। उनका रातीबढ़ के एक बैंक में लॉकर है। वहीं लोकायुक्त पुलिस की टीम ने उनके यहां से मिले 33.5 लाख रुपए में से 31 लाख रुपए सीज कर दिए हैं। डेढ़ लाख रुपए बच्चों की पढ़ाई के लिए छोड़ दिए गए हैं उन्हें सीज नहीं किया गया।
इंदौर लोकायुक्त पुलिस की सूचना पर भोपाल लोकायुक्त पुलिस ने सिंघल के घर पर सोमवार की रात को छापा डाला था। इस छापे में उनके यहां से 33.51 लाख रुपए नकद मिले थे। छापे की कार्यवाही मंगलवार सुबह तक चलती रही थी। इसके बाद टीम फिर से उनके यहां पर पहुंची। पूछताछ में पता चला कि रातीबढ़ के एक बैंक में लॉकर भी है। इस लॉकर की जानकारी इंदौर लोकायुक्त पुलिस को दी गई, यदि इंदौर लोकायुक्त पुलिस नहीं आई तो भोपाल लोकायुक्त पुलिस सिंघल के लॉकर को खोलगी। वहीं सिंघल और उनके परिजनों के नाम पर भारतीय स्टेट बैंक में खाते भी हैं।
खातों की डिटेल्स जल्द ही ली जाएगी। गौरतलब है कि सिंघल को इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा था। इसके बाद इनके घर पर भोपाल लोकायुक्त पुलिस ने उनके नेहरू नगर स्थित आवास पर छापा डाला। छापे में इस मकान के साथ ही राजदीप कॉलोनी में एक फ्लैट और नीलबढ़ में जमीन के दस्तावेज भी मिले थे। सोने-चांदी के जेवरात भी इनके यहां से मिले थे।