उज्जैन । पुलिस ने जिले के 120 लोगों को उनके गुम मोबाइल लौटाए। पुलिस कंट्रोल रूम पर आयोजित कार्यक्रम में एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने उन्हें मोबाइल वापस किए। मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गई। हालांकि कई लोगों ने नए मोबाइल भी खरीद लिए थे। बता दें की साल में तीसरी बार पुलिस लोगों के मोबाइल लौटा रही है। मोबाइल चोरी होने अथवा गुम होने पर पुलिस एफआइआर दर्ज करने के बजाए उनके आवेदन लेकर रख लेती है। एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला के निर्देश के बाद आइटी सेल ऐसे आवेदनों को थाने से मंगवाकर मोबाइल तलाश की है। पुलिस ने 120 से अधिक मोबाइल बरामद कर लिए थे। पुलिस ने जांच के बाद मोबाइल के मालिकों को फोन लगाकर पुलिस कंट्रोल रूम बुलाया था। जहां एक कार्यक्रम में एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने सभी लोगों को उनके मोबाइल वापस कर दिए।
सर्विलांस पर डालकर किए ट्रैस
पुलिस ने गुम व चोरी हुए मोबाइलों के आइएमआइ नंबरों को सर्विलांस पर डाल रखा था। जैसे ही उन मोबाइलों में दूसरी सिम डालकर चालू किया गया था। पुलिस को उनकी लोकेशन व जिस व्यक्ति की सिम डाली गई है उसकी जानकारी मिल गई थी। इसके बाद पुलिस ने बुलाकर पूछताछ की और मोबाइल जब्त कर लिए। हालांकि मोबाइल गुमने के मामले में उन्हें आरोपित नहीं बनाया गया है।